ETV Bharat / state

हरिद्वार के मुख्य चौराहे पर पहले हुई कार और स्कूटी की टक्कर, फिर चले लात-घूंसे - हरिद्वार में सड़क हादसा

हरिद्वार में इन दिनों पुलिस काफी सुस्त नजर आ रही है. शहर के मुख्य चौराहों और नेशनल हाईवे पर आए दिन उपद्रवी तांडव कर रहे हैं, लेकिन पुलिस को इसकी खबर तक नहीं लगती है. गुरुवार को हरिद्वार में ऐसे ही दो मामले हुए हैं. लेकिन पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंची.

haridwar
सीसीटीवी में घटना कैद
author img

By

Published : May 13, 2022, 7:01 AM IST

Updated : May 13, 2022, 8:52 AM IST

हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र में शिव मूर्ति चौक के पास गुरुवार देर रात को कार और बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवकों को हल्की चोटें आई. तभी दोनों पक्षों के बीच गलती को लेकर एक-दूसरे से बहस हुई. कुछ ही देर में ये बहस मारपीट में बदल गई और फिर आपस में लात घूंसे चले. यह पूरी घटना वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि गलती कार चालक की थी. कार में दो महिला और एक पुरुष बैठा हुआ था. वहीं, स्कूटी पर दो युवक बैठे हुए थे. जब स्कूटी सवार युवकों ने कार सवार व्यक्ति को उसकी गलती के लिए टोका तो कार में बैठी एक महिला ने युवकों के साथ मारपीट करनी शुरू करी दी. इससे विवाद और बढ़ गया.

हरिद्वार के मुख्य चौराहे फिर चले लात-घूंसे
पढ़ें- हरिद्वार में हाईवे पर बदमाशों का ताडंव, दो लोगों को किया लहूलुहान, सीपीयू शहर में काटती रही चालान

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कार के ड्राइवर को गाड़ी से उतारने के कोशिश की, लेकिन वो नहीं उतरा. इसके बाद गुस्साए लोगों ने कार का शीशा भी तोड़ दिया. इसके बाद भी कार का चालक गाड़ी से नहीं उतरा. इसी दौरान मौका देखते ही कार चालक महिला को बैठाकर वहां से फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि जिस समय शहर के मुख्य चौराहे पर ये बबाल हो रहा था, उस दौरान पुलिस की एक जिप्सी वहां से गुजरी भी थी, लेकिन उस गाड़ी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने गाड़ी से उतरने की जहमत नहीं उठाई. प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो मामला निपटने के करीब 10 से 15 मिनट बाद पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- बड़ी बहन से सगाई और छोटी से किया प्यार, फिर रेप के आरोप में पहुंचा जेल

बता दें कि हरिद्वार में आजकल सड़कों पर इस तरह की गुंडागर्दी आम हो गई है. गुरुवार दोपहर को भी कनखल थाना क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर दो कारों में सवार करीब 10 युवकों ने हाथों में पिस्टल लेकर तांडव किया था. इस दौरान उन्होंने दो लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट भी की थी. हालांकि इस घटना की खबर भी पुलिस को नहीं लगी थी. दोनों पक्षों के जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.

हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र में शिव मूर्ति चौक के पास गुरुवार देर रात को कार और बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवकों को हल्की चोटें आई. तभी दोनों पक्षों के बीच गलती को लेकर एक-दूसरे से बहस हुई. कुछ ही देर में ये बहस मारपीट में बदल गई और फिर आपस में लात घूंसे चले. यह पूरी घटना वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि गलती कार चालक की थी. कार में दो महिला और एक पुरुष बैठा हुआ था. वहीं, स्कूटी पर दो युवक बैठे हुए थे. जब स्कूटी सवार युवकों ने कार सवार व्यक्ति को उसकी गलती के लिए टोका तो कार में बैठी एक महिला ने युवकों के साथ मारपीट करनी शुरू करी दी. इससे विवाद और बढ़ गया.

हरिद्वार के मुख्य चौराहे फिर चले लात-घूंसे
पढ़ें- हरिद्वार में हाईवे पर बदमाशों का ताडंव, दो लोगों को किया लहूलुहान, सीपीयू शहर में काटती रही चालान

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कार के ड्राइवर को गाड़ी से उतारने के कोशिश की, लेकिन वो नहीं उतरा. इसके बाद गुस्साए लोगों ने कार का शीशा भी तोड़ दिया. इसके बाद भी कार का चालक गाड़ी से नहीं उतरा. इसी दौरान मौका देखते ही कार चालक महिला को बैठाकर वहां से फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि जिस समय शहर के मुख्य चौराहे पर ये बबाल हो रहा था, उस दौरान पुलिस की एक जिप्सी वहां से गुजरी भी थी, लेकिन उस गाड़ी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने गाड़ी से उतरने की जहमत नहीं उठाई. प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो मामला निपटने के करीब 10 से 15 मिनट बाद पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- बड़ी बहन से सगाई और छोटी से किया प्यार, फिर रेप के आरोप में पहुंचा जेल

बता दें कि हरिद्वार में आजकल सड़कों पर इस तरह की गुंडागर्दी आम हो गई है. गुरुवार दोपहर को भी कनखल थाना क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर दो कारों में सवार करीब 10 युवकों ने हाथों में पिस्टल लेकर तांडव किया था. इस दौरान उन्होंने दो लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट भी की थी. हालांकि इस घटना की खबर भी पुलिस को नहीं लगी थी. दोनों पक्षों के जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.

Last Updated : May 13, 2022, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.