हरिद्वार: 5 जून को बिहार के चंपारण से मजदूर-किसान हित, गांव की अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण को लेकर सत्याग्रह शुरू किया गया था. फिर ये सत्याग्रह देश भर में शुरू हो गया. ये सत्याग्रह 2 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें देश के कोने-कोने से लोग अपने घरों में रह कर ही 24 घंटे का उपवास कर रहे हैं. इस क्रम में हरिद्वार के एडवोकेट और समाज सेवी नितिन गुप्ता ने उपवास रखा है. नितिन का उपवास 24 घंटे तक चलेगा. सत्याग्रह आंदोलन में उपवास रखने वाले वो 113वें व्यक्ति हैं.
नितिन गुप्ता ने बताया कि गांधी सत्याग्रह का कार्यक्रम 5 जून से बिहार के चंपारण से शुरू हुआ और 1-1 दिन के उपवास पर पूरे देश में गांधी जी की विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोग इसमें भागीदारी कर रहे हैं. सत्याग्रह के तहत उपवास रखने का क्रम 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर संपन्न होगा.
ये भी पढ़ें: 'लापता' सचिव मामला: विवाद को लेकर जांच कमेटी का गठन, मनीषा पंवार को कमान
नितिन गुप्ता ने बताया कि वो अपने आवास पर 24 घंटे के उपवास पर बैठे हैं. इस सत्याग्रह का मकसद मजदूर-किसान की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाना है. साथ ही गांव की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना और पर्यावरण की सुरक्षा करना भी है.