हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आगामी 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के दौरान इकट्ठा होने वाले कूड़े से मेला प्रशासन गैस, ईंधन और बिजली बनाने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर कुभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार नगर निगम के अधिकारियों के साथ सराय स्थित कम्पोस्ट प्लांट का निरीक्षण भी किया.
इस कम्पोस्ट प्लांट का उपयोग नगर निगम हरिद्वार रोजाना एकत्र हुए कूड़े के निस्तारण के लिए करता है. इसकी क्षमता प्रतिदिन ढाई सौ टन कूड़ा निस्तारण करने की है.
पढ़ें- स्कीइंग का लुत्फ उठाना है तो चले आइए औली, 7 फरवरी से होगा नेशनल चैंपियनशिप का आगाज
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान लाखों टन कूड़ा इकट्ठा होगा. इस कूड़े का सदुपयोग करने की योजना पर काम किया जा रहा है. ऑर्गेनिक बेस कूड़े से गैस ईंधन आदि बनाकर कुंभ मेले में इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए मेला प्रशासन ने कई कंपनियों से संपर्क किया है. यदि कोई कंपनी अपने सीएसआर फंड से इस काम में उनकी मदद करें तो ये काम आसानी से हो सकता है और लोगो को इसका लाभ मिलेगा.