रुड़कीः हाईकोर्ट के आदेश के बाद झबरेड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर साबतवाली में हुए घोटालों की जांच के लिए डीडीओ और डीपीआरओ पूरे लाव लश्कर के गांव पहुंचे. जहां पर आला अधिकारियों ने कई योजनाओं में हुए घोटाले को लेकर करीब 5 घंटे तक जांच पड़ताल की. इस दौरान जांच टीम में घोटालों से जुड़े कई साक्ष्य भी जुटाए.
बता दें कि रुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र के सुल्तानपुर साबतवाली गांव के कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने ग्राम प्रधान रूपा देवी पर गांव की कई योजनाओं में 20 से 25 लाख रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी को 9 दिसंबर तक जांच पूरी करके रिपोर्ट पेश करने आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा, बोले- पहाड़ों को प्रदूषण से बचाएं
वहीं, जिलाधिकारी के निर्देश पर डीडीओ और डीपीआरओ की एक टीम घोटालों की जांच करने गांव पहुंची थी. इस टीम ने करीब 5 घंटे तक पूरे गांव में बारीकी से जांच की. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर घोटालों के आरोप लगाए तो कुछ ग्रामीणों ने राजनीतिक रंजिश करार दिया.
उधर, प्रधान पति ने भी ग्रामीणों के सभी आरोपों को सिरे खारिज किया है. वहीं, डीपीआरओ रमेश त्रिपाठी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की गई है. जिसका आकलन बाद में किया जाएगा और फिर 8 दिसंबर को रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी.