हरिद्वार: न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों पर धान खरीदने और दलालों के सक्रिय होने की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसका संज्ञान लेते हुए एडीएम ने धान क्रय केंद्रों और राइस मिलों पर छापेमारी की. एडीएम ने हरिद्वार के महावीर राइस मिल और बहादराबाद धान क्रय केंद्र में धान रख रखाव को लेकर रिकॉर्ड खंगाला.
एडीएम केके मिश्रा ने कहा कि सरकार की गाइड लाइन अनुसार इन दोनों क्रय केंद्रों पर धान के रखरखाव और अभिलेखों में गड़बड़ी मिली है. संबंधित अधिकारियो से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. जांच में गड़बड़ी मिलने पर उच्च अधिकारियो को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा. प्रथम दृष्टया में मिलों में रखरखाव व अभिलेखों में गड़बड़ी पाई गई है.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 52 प्रोजेक्ट को मिली स्वीकृति
हरिद्वार डीएम सी. रविशंकर के आदेश पर इन मिलों पर छापेमारी की गई है. एडीएम ने कहा कि हमारा प्रयास किसानों को उसकी फसल का उचित मूल्य दिलवाना है. सरकार ने जो धान खरीद की एमएसपी तय की है. उसी के अनुसार किसानों को वाजिब दाम दिया जाए. यदि कहीं कोई भी एमएसपी से कम मूल्य पर धान खरीदा पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.