हरिद्वार: देशभर में कोरोना के कारण लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लोग इसका उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. धर्म नगरी हरिद्वार में लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त रुख अख्तियार करने जा रहा है.
दरअसल पुलिस, सघन चेकिंग अभियान चला कर दिल्ली-देहरादून हाईवे से आने-जाने वाले सभी वाहनों को रोक कर उनकी जांच कर रही है. इस दौरान पुलिस वाहन चालकों को फूल दे कर ये अपील कर रही है, कि वो कोरोना महामारी से बचाव के लिए बिना किसी कारण घर से न निकलें. वहीं, पुलिस वाहनों का चालान भी कर रही है.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र ने जनता से की राहत कोष में सहयोग की अपील, अब तक मिली है 55 करोड़ की राहत
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी, कि सुबह 7 से 1 बजे के बीच बहुत से लोग बिना किसी कारण के सड़कों पर फर्राटा भरते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस शहर के मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चला रही है. उपाध्याय का कहना है, कि जिनको पास मिले हैं या जिनको इलाज की जरूरत हो वही लोग बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें: सचिवालय में सीनियर IFS ने कोरोना का इलाज बताकर कर्मचारियों में बांट दी होम्योपैथी दवा
उन्होंने बताया, कि जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, उनका चालान किया जा रहा है. जो लोग लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, उनको फूल देकर सम्मानित भी किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है, कि अगर कोरोना महामारी से निजात पानी है, तो लॉकडाउन सख्ती से पालन करें.