ETV Bharat / state

PWD में लाखों का फर्जीवाड़ा करने वाला आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार, खतौली से धरा गया - Kunwar Taswar Ali arrested from Khatauli

लोक निर्माण विभाग में लाखों का फर्जीवाड़ा (Lakhs of fraud in Public Works Department) करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Police arrested the accused of fraud) कर लिया है. आरोपी कुंवर तसव्वर अली (Accused Kunwar Taswar Ali) को मुजफ्फरनगर के खतौली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कुंवर तसव्वर अली पुलिस से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदल रहा था.

Etv Bharat
PWD में लाखों का फर्जीवाड़ा करने वाला आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:21 PM IST

हरिद्वार: 5 साल पहले पीडब्ल्यूडी में टेंडर लेने के लिए फर्जी एफडीआर बनाकर आवेदन करने के मामले में अब तक फरार चल रहे आरोपी ठेकेदार को आखिरकार कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तारी न होने के दौरान आरोपी पर 25000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया था. आरोपी को पुलिस ने शनिवार शाम कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई 2018 को लोक निर्माण विभाग लक्सर के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने बताया था कि एसके फर्म्स ने लक्सर क्षेत्र में निर्माण कार्य को लेकर 7.31 लाख की फर्जी एफडीआर बनाकर टेंडर के लिए आवेदन किया है. विभाग ने दस्तावेजों की जांच की तो फर्म की ओर से दिए गए एफडीआर फर्जी पाए गए.

पढे़ं- CM धामी ने अधिकारियों को भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने के दिये निर्देश

कोतवाल राजेंद्र कठैत ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एसके फर्म से जुड़े इस्तकार अली, कुंवर तस्सवर अली के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस्तकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि तस्सवर करीब पांच साल से फरार चल रहा था. पुलिस से बचने के लिए लगातार बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था.

पढे़ं- 'इलेक्शन जीता तो भारत के तीन हिस्सों को नेपाल में मिलाएंगे', नेपाल के पूर्व PM ओली का विवादित बयान

मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मुजफ्फरनगर के खतौली में छिपा है. जिसके बाद शनिवार को दबिश देते हुए आरोपी कुंवर तसव्वर अली निवासी ग्राम केली थाना दौराला जनपद मेरठ हाल निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना खतौली मुजफ्फरनगर को खतौली से गिरफ्तार कर लिया गया.

हरिद्वार: 5 साल पहले पीडब्ल्यूडी में टेंडर लेने के लिए फर्जी एफडीआर बनाकर आवेदन करने के मामले में अब तक फरार चल रहे आरोपी ठेकेदार को आखिरकार कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तारी न होने के दौरान आरोपी पर 25000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया था. आरोपी को पुलिस ने शनिवार शाम कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई 2018 को लोक निर्माण विभाग लक्सर के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने बताया था कि एसके फर्म्स ने लक्सर क्षेत्र में निर्माण कार्य को लेकर 7.31 लाख की फर्जी एफडीआर बनाकर टेंडर के लिए आवेदन किया है. विभाग ने दस्तावेजों की जांच की तो फर्म की ओर से दिए गए एफडीआर फर्जी पाए गए.

पढे़ं- CM धामी ने अधिकारियों को भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने के दिये निर्देश

कोतवाल राजेंद्र कठैत ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एसके फर्म से जुड़े इस्तकार अली, कुंवर तस्सवर अली के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस्तकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि तस्सवर करीब पांच साल से फरार चल रहा था. पुलिस से बचने के लिए लगातार बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था.

पढे़ं- 'इलेक्शन जीता तो भारत के तीन हिस्सों को नेपाल में मिलाएंगे', नेपाल के पूर्व PM ओली का विवादित बयान

मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मुजफ्फरनगर के खतौली में छिपा है. जिसके बाद शनिवार को दबिश देते हुए आरोपी कुंवर तसव्वर अली निवासी ग्राम केली थाना दौराला जनपद मेरठ हाल निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना खतौली मुजफ्फरनगर को खतौली से गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.