हल्द्वानी: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. साथ ही अपना कुनबा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. आज से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर हरिद्वार के तीन दिवसीय दौर पर हैं. प्रदेश के अध्यक्ष के दौरे को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
आप प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने बताया कि पार्टी ने प्रदेश को 6 जोन में बांटा है. जिसमें हरिद्वार जोन में 12 विधानसभा हैं. रविवार यानी आज से तीन दिवसीय दौरे पर आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर जिले भर के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर संगठन के विस्तार के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे. वहीं, आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान और पूजन कर दौरे की शुरूआत करेंगे. इसके बाद हरिद्वार ग्रामीण, कलियर, खानपुर व मंगलौर में कार्यकर्ताआं की बैठक लेंगे.
पढ़ें-बागेश्वर से भागकर हल्द्वानी पहुंचा नाबालिग प्रेमी जोड़ा
12 अक्टूबर को ऋषिकेश, हरिद्वार शहर, रानीपुर और लक्सर में बैठक करने के बाद शाम को हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में प्रतिभाग करेंगे. 13 अक्टूबर को ज्वालापुर, भगवानपुर, झबरेड़ा और रुड़की विधानसभा के कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करेंगे. हेमा भंडारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. वहीं, इस दौरे को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को सेक्टर वाइज जिम्मेदारी दी गयी है.