हरिद्वार: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा के बाद अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने सोशल मीडिया से चर्चा में आई हंसी प्रहरी के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. गुरुवार शाम एसएस कलेर हरिद्वार पहुंचे और उन्होंने आम आदमी पार्टी की तरफ से हंसी के लिए नौकरी, आवास और उसके बच्चे की पढ़ाई, लिखाई का जिम्मा उठाने की घोषणा की.
बता दें कि कुमाऊं यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा हंसी प्रहरी अपने 6 साल के मासूम बेटे के साथ दर-दर भटक रही थीं. हंसी प्रहरी की मजबूरी को जब ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया, तो शासन-प्रशासन से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ने लगे. हरिद्वार पहुंचकर एसएस कलेर ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर हंसी को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर खोजा. काफी खोजबीन के बाद हरिद्वार बस स्टैंड परिसर में हंसी से मिलने के बाद एसएस कलेर ने उन्हें नौकरी, आवास और बच्चे की पढ़ाई लिखाई का ऑफर दिया. हंसी ने एसएस कलेर के इस ऑफर पर सोच विचार कर फैसला लेने की बात कही.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की सड़कें होगी गड्ढा मुक्त, केंद्र देगा 500 करोड़
इस दौरान एसएस कलेर ने कहा कि हंसी अगर चाहें तो दिल्ली में जाकर नौकरी कर सकती हैं और अपने बच्चे की पढ़ाई-लिखाई कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में नहीं तो वो हरिद्वार में ही वे हंसी को सभी सुविधाएं देने के लिए तैयार हैं. इस दौरान एसएस कलेर ने राज्य सरकार को भी बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराया.