रुड़कीः आसफ नगर के कांवड़ पटरी मार्ग पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस की मानें तो युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं की जांच कर रही है. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और सैंपल लिए हैं. वहीं, घटनास्थल पर युवक की स्कूटी भी खड़ी मिली है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटे गांव शेवपुर का विकास फाइनेंस का काम करता था. जो रविवार की दोपहर किसी काम से स्कूटी लेकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया.
वहीं, सोमवार सुबह पुलिस को किसी व्यक्ति ने आसफ नगर झाल के पास एक युवक का शव पड़े होने के सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां जांच करने पर युवक के सिर पर गोली लगी हुई थी. जबकि, उसकी स्कूटी पास में खड़ी मिली. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा.
ये भी पढ़ेंः सड़क न होने से डंडी-कंडी के सहारे चल रही जिंदगी, मीलों का सफर पैदल तय करना बनी नियति
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि युवक का नाम विकास था. जिसका ससुराल रुड़की के गणेशपुर में है. नहर को बंद करवाकर जांच की जा रही है. नहर के अंदर से एक तमंचा भी बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा.