हरिद्वार: पतंजलि योगपीठ की एक शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को घटनास्थल से साध्वी का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें भक्ति और भगवान की बातें लिखी हुई हैं. फिलहाल पुलिस ने साध्वी के परिजनों को सूचित करके सुसाइड नोट की जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, साध्वी मध्य प्रदेश की रहने वाली थीं. जो साल 2018 से पतंजलि योगपीठ के कन्या गुरुकुल वैदिक शाखा में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थीं. साध्वी का नाम देवआज्ञा था और वो खुद भी यहां पढ़ाती थीं.
वहीं, इस घटना के बाद से वैदिक कन्या गुरुकुल में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की जांच बहादराबाद थाना पुलिस कर रही है. बहादराबाद थाने के ट्रेनी सीओ परवेज अली ने बताया कि साध्वी पिछले 6 साल से यहीं पर रहकर पढ़ाती थीं. पुलिस के मुताबिक साध्वी ने पांचवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की है.
पढ़ें-उत्तरकाशी में बेकाबू कार भागीरथी नदी में गिरी, दो शिक्षक लापता
ट्रेनी सीओ परवेज अली ने बताया कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें भक्ति की बातें लिखी है. ईश्वर को लेकर कुछ बातें लिखी गई हैं. उन्होंने बताया कि साध्वी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जब परिजन आ जाएंगे तब पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद साध्वी को हॉस्पिटल भेज दिया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.