लक्सर: पिछले साल माडाबेला गांव के 15 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से हुई मौत पर स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को राहत दी गई है. प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को दो लाख रुपए की राहत दी गई है.
बता दें, लक्सर के माडाबेला गांव में 15 वर्षीय टिंकू अपने खेतों में काम कर रहा था, घर लौटते समय बाणगंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. पानी में घिर जाने की वजह से टिंकू खुद को संभाल नहीं सका और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई थी. पीड़ित किसान परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मदद के लिए प्रधानमंत्री रिलीफ फंड के लिए पत्र लिखा गया था, जिसमें आज प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से दो लाख रुपये की राहत का चेक लक्सर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने पीड़ित परिवार को सौंपा है.
लक्सर के एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया पिछले साल बाणगंगा में एक किसान के बेटे की नदी पार करते समय डूबने से मौत हो गई थी. किसान परिवार की माली हालत देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पहले चार लाख की आर्थिक सहायता की गई थी. वहीं, अब दो लाख की सहायता प्रधानमंत्री राहत कोष से की गई है.