हरिद्वार: नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर प्रशासन लाख दावे कर ले, इसके बावजूद भी उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा की धर्मनगरी हरिद्वार में धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं. ताजा मामला गंगा घाट का है. यहां शराब बेचने का सिलसिला जारी है. बीती देर शाम अलकनंदा घाट पर कुछ लोग शराब पी रहे थे. तभी उन्हें ऐसा ना करने के लिए कहा गया. इस दौरान पता चला वहां पर खोखा लगाकर गंगा जल और अन्य सामान बेचने की आड़ में शराब बेची जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से लोग गंगा घाटों पर नशा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
स्थानीय निवासी मोहित जोशी ने बताया कि गुरुवार को वो गंगा घाट पर किसी काम से गए थे. इसी दौरान पाया गया कि अलकनंदा घाट के पास कई लोग नशा कर रहे हैं. तभी उन्होंने गंगा घाट पर शराब पीने से मना किया गया, तो उनका कहना था कि गंगा घाट पर ही शराब बेची जा रही है. जिसके बाद पाया गया कि पेप्सी के बॉक्स में करीब 94 पव्वे देसी शराब के पाए गए हैं. जिसके बाद इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई और शराब को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: 15 लाख से ज्यादा की कीड़ा जड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो चरस स्मगलर भी पकड़े गए
हरिद्वार एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि लिखित तौर पर एक शिकायत मिली है. शिकायत में गंगा घाट पर शराब बेचे जाने की जानकारी दी गई है. साथ ही गंगा घाटों पर नशा करते कुछ वीडियो भी मुहैया कराए गए हैं. फिलहाल वीडियो के आधार पर युवक की लिखित एप्लीकेशन ले ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एसपी सिटी ने बताया कि हमारे द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के साथ के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर जमकर हो रही शराब तस्करी, 6 नेपाली गिरफ्तार