लक्सर: अकौढा कलां गांव में नाली से पानी निकासी को लेकर विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी चले हैं. इस दौरान दोनों तरफ से पथराव भी हुई है. मारपीट में 9 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. गांव में पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकौढा कलां गांव में पूर्व ग्राम प्रधान पति सलीम और गांव के ही जयपाल के बीच नाली निकासी को लेकर पहले से विवाद है. विवाद के चलते आज दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव हुआ.
ये भी पढ़ें: जंगल में नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
ग्रामीणों की सूचना सीओ बीएस चौहान, कोतवाल प्रदीप चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख मारपीट कर रहे व्यक्ति इधर-उधर हो गए. पुलिस ने घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए लक्सर सरकारी अस्पताल भेजा. झगड़ा दो समुदाय के बीच होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर बीएस चौहान ने बताया कि नाली से पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. घायलों का उपचार कराया जा रहा है. मारपीट में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है. तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. शांति व्यवस्था बनाने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.