ETV Bharat / state

ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने किया 8 लोगों को गिरफ्तार, छलका रहे थे जाम और हुक्के के छल्ले - Kotwali Ranipur Incharge Rakendra Kathait

धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के गंगा घाटों पर शराब व हुक्का पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते 8 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने सभी 8 यात्रियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है.

Operation Maryada in haridwar
ऑपरेशन मर्यादा
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Jun 5, 2022, 10:53 AM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के तमाम धार्मिक स्थलों की मर्यादा को तार-तार करने वालों के खिलाफ डीजीपी के आदेश पर ऑपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने गंगा घाटों पर शराब व हुक्का पीने वाले 8 यात्रियों को गिरफ्तार किया. सभी का संबंधित धाराओं में चालान किया गया है.

शनिवार होने के कारण हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे. लेकिन इन्हीं श्रद्धालुओं के बीच कुछ ऐसे लोग भी गंगा घाटों पर पहुंचे, जो कि तीर्थों की मान मर्यादा को कलंकित करने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर हरिद्वार पुलिस ने भी ऑपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है.

ऑपरेशन के तहत शनिवार देर रात कोतवाली हरिद्वार पुलिस अलग-लग टीमें बनाकर ने गंगा घाट पर शराब पी रहे व धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस टीम ने बिड़ला घाट में चेकिंग के दौरान गंगा घाट पर जाम छलका रहे वजीराबाद दिल्ली के रहने वाले कमल कुमार, राजेंद्र, विजय जैन, नरेश एवं राजीव को शराब की बोतल के साथ हिरासत में ले लिया, जिसके बाद सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर गिरफ्तार किया.

पुलिस ने सीसीआर टावर के पास स्थित घाट पर गंगा किनारे बैठ हुक्का गुड़गुड़ाने वाले तीन युवकों को भी पकड़ा. जगाधरी हरियाणा से आए मंजीत, जिला सिंह व अनिल को जब हुका पीते पकड़ा तो वे पुलिस से ही उलझ पड़े. लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली. पुलिस तीनों को हुक्के के साथ पकड़ कोतवाली ले आई, जहां इनका भी ऑपरेशन मर्यादा के तहत संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया.
पढ़ें- IIFA 2022 में चला जुबिन नौटियाल की आवाज का जादू, जीता बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड

कोतवाली रानीपुर इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया कि धर्मनगरी की मर्यादा की रक्षा के लिए ही पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है, जो गंगा घाटों पर बैठ शराब व मादक पदार्थों का सेवन करते हैं. इसी क्रम में शनिवार देर रात गंगा के 2 घाटों पर पुलिस ने 8 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो गंगा किनारे बैठकर शराब व हुक्के का सेवन कर रहे थे. ऑपरेशन मर्यादा के तहत सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है.

हरिद्वार: उत्तराखंड के तमाम धार्मिक स्थलों की मर्यादा को तार-तार करने वालों के खिलाफ डीजीपी के आदेश पर ऑपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने गंगा घाटों पर शराब व हुक्का पीने वाले 8 यात्रियों को गिरफ्तार किया. सभी का संबंधित धाराओं में चालान किया गया है.

शनिवार होने के कारण हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे. लेकिन इन्हीं श्रद्धालुओं के बीच कुछ ऐसे लोग भी गंगा घाटों पर पहुंचे, जो कि तीर्थों की मान मर्यादा को कलंकित करने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर हरिद्वार पुलिस ने भी ऑपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है.

ऑपरेशन के तहत शनिवार देर रात कोतवाली हरिद्वार पुलिस अलग-लग टीमें बनाकर ने गंगा घाट पर शराब पी रहे व धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस टीम ने बिड़ला घाट में चेकिंग के दौरान गंगा घाट पर जाम छलका रहे वजीराबाद दिल्ली के रहने वाले कमल कुमार, राजेंद्र, विजय जैन, नरेश एवं राजीव को शराब की बोतल के साथ हिरासत में ले लिया, जिसके बाद सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर गिरफ्तार किया.

पुलिस ने सीसीआर टावर के पास स्थित घाट पर गंगा किनारे बैठ हुक्का गुड़गुड़ाने वाले तीन युवकों को भी पकड़ा. जगाधरी हरियाणा से आए मंजीत, जिला सिंह व अनिल को जब हुका पीते पकड़ा तो वे पुलिस से ही उलझ पड़े. लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली. पुलिस तीनों को हुक्के के साथ पकड़ कोतवाली ले आई, जहां इनका भी ऑपरेशन मर्यादा के तहत संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया.
पढ़ें- IIFA 2022 में चला जुबिन नौटियाल की आवाज का जादू, जीता बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड

कोतवाली रानीपुर इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया कि धर्मनगरी की मर्यादा की रक्षा के लिए ही पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है, जो गंगा घाटों पर बैठ शराब व मादक पदार्थों का सेवन करते हैं. इसी क्रम में शनिवार देर रात गंगा के 2 घाटों पर पुलिस ने 8 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो गंगा किनारे बैठकर शराब व हुक्के का सेवन कर रहे थे. ऑपरेशन मर्यादा के तहत सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है.

Last Updated : Jun 5, 2022, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.