हरिद्वार: लंबे समय तक पुलिस विभाग में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात पुलिस कर्मियों को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है. हरिद्वार पुलिस के 63 हेड कॉन्स्टेबलों को अपर उप निरीक्षक (एएसआई) के पद पर प्रोन्नत किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी जवानों के कंधों पर स्टार लगाकर मिठाई खिलाते हुए पदोन्नति की बधाई दी. एसएसपी ने सभी प्रोन्नत पुलिसकर्मियों को अधिक मेहनत के साथ काम करने की सलाह दी है, ताकि इसी तरह समय के साथ उनका प्रमोशन होता रहे.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्यालय की ओर से वरिष्ठता के क्रम में हरिद्वार के 63 हेड कॉन्स्टेबलों की सूची जारी गई थी. सभी हेड कॉन्स्टेबल पदोन्नत होकर अपर उप निरीक्षक बने हैं. प्रमोट हुए जवानों की खुशी में शामिल होते हुए सभी पुलिसकर्मियों ने मिष्ठान वितरित कर पदोन्नति प्राप्त करने वाले जवानों को बधाई दी. एसएसपी ने सभी को प्रमोशन के बाद बढ़ी जिम्मेदारियों को और अधिक मेहनत से निभाने के लिए प्रोत्साहित किया.
ये भी पढ़ें: Medical Store पर फार्मासिस्ट है या नहीं सरकार करेगी चेक, चलेगा सत्यापन अभियान
उन्होंने कहा कि समाज में भयमुक्त माहौल बनाने के साथ पुलिसकर्मियों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी लोगों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना है और यह तभी हो सकता है, जब पुलिस दिन रात मेहनत कर लोगों के बीच भयमुक्त समाज का वातावरण दे सके. जिस तरह हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल जनता के बीच रहकर उनमें सुरक्षा का भाव उत्पन्न करते हैं, उसी तरह प्रोन्नत पुलिसकर्मी नई जिम्मेदारी को और महत्वपूर्ण तरीके से निभाएं, ताकि उनके प्रोन्नत होने का लाभ आम जनता को मिल सके.
अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि नई जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिसकर्मियों को सही दिशा दिखाने का काम जिले के सभी अधिकारियों का है. ताकि नई जिम्मेदारी को यह पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी, मेहनत एवं लगन के साथ निभा सकें.