रुड़की: झबरेड़ा पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की बैटरियां, नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद किए है. पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी मंगलौर और दो आरोपी मुजफ्फरनगर के निवासी हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बता दें, बीते 4 अक्टूबर को मंगलौर थाना क्षेत्र के निवासी टीनू कुमार पुत्र नेपाल सिंह ने झबरेड़ा थाने में मोबाइल टावरों की बैटरियां चोरी होने के सम्बंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसपर आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.
पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान और मुखबिरों की मदद से चार आरोपियों को चोरी की 28 बैटरियां, 13,220 रुपये की नकदी और दो मोबाइल फोन के साथ 4 आरोपियों को दबोच लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अलग-अलग मोबाइल टॉवरों से उन्होंने बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
पढ़ें- कलेक्शन करके लौट रहा था बंधन बैंक का कर्मी, बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 75 हजार
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कुछ बैटरियां कबाड़ी को देकर गला दी गईं. गिरफ्तार आरोपी मनोज व रॉबिन मंगलौर के रहने वाले हैं. जबकि शमद व शमशाद जिला मुजफ्फरनगर के निवासी हैं. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.