हरिद्वारः उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. हरिद्वार नगर निगम में भी 33 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बड़ी संख्या में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर निगम परिसर में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में नगर निगम कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, अन्य कर्मचारियों की भी कोरोना जांच की जा रही है.
दरअसल, हरिद्वार नगर निगम में हाल ही में 86 कर्मचारियों की कोविड आरटी पीसीआर (RT PCR) जांच की गई थी. जिसमें 33 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आज फिर से स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों की जांच कर रहा है. बुधवार को 108 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम हरिद्वार से लिए हैं.
ये भी पढ़ेंः मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में 84 ट्रेनी IAS और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग की टीम की अधिकारी सोनिया आनंद ने बताया कि हरिद्वार नगर निगम में हाल ही में 86 लोगों की आरटी पीसीआर जांच की गई थी. इसमें 33 लोग पॉजिटिव निकले हैं. हरिद्वार नगर निगम परिसर में अलग-अलग विभागों के सभी लोगों की आज दोबारा से आरटी पीसीआर जांच की जा रही है. सभी निगम कर्मचारी और अधिकारियों की मौके पर कोविड जांच की जा रही है.