ऋषिकेश: कोरोना वायरस को हराने के लिए ऋषिकेश में जिला प्रशासन ने 250 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड बनाया है. प्रशासन की तरफ से सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इस आइसोलेशन वॉर्ड को तैयार किया गया है. आने वाले समय में जरूरत के हिसाब से यहां पर कोरोना मरीजों को उपचार के लिये रखा जाएगा.
ऋषिकेश में कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार और प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा है. ऋषिकेश के सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 250 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड तैयार किया गया है. इमरजेंसी के समय पर चिकित्सकों के लिए 2 होटलों को भी चिन्हित किया गया है.
पढ़ें: विकासनगर में कोरोना से लड़ाई में पुलिस की सख्ती, अनावश्यक घूमने वालों पर कार्रवाई
ऋषिकेश में जिला प्रशासन की तरफ से वीरभद्र रोड पर स्थित सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को भी चिन्हित किया है. इसका सर्वे कर उपजिलाधिकारी की तरफ से जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी गई थी. प्रशासन ने अब इसका अधिग्रहण कर लिया है.
वहीं, कोरोना के उपचार के लिए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की टीम के लिए एम्स के पास वीरभद्र रोड पर स्थित होटल हॉलीडे हिल्स और कैलाश गंगा होटल का भी अधिग्रहण किया गया है. नटराज स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के भारत भूमि गेस्ट हाउस को भी विकल्प के रूप में रखा है.
ऋषिकेश उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 250 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है. उन्होंने बताया कि उपचार में लगे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए एम्स के पास दो होटलों का भी अधिग्रहण किया गया है.