लक्सर: सुखपाल कॉलोनी के गोवर्धन पुर रोड में एक 20 फुट लंबा विशालकाय अजगर देखा गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित एक जंगल में छोड़ दिया है. अजगर की पकड़े जाने से कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली.
लक्सर-खानपुर एक खादर क्षेत्र होने के कारण यहां छोटे, बड़े सांप, अजगर, मगरमच्छ आदि वन्य जीव निकलते रहते हैं. जिन्हें समय-समय पर वन विभाग द्वारा सुरक्षित पकड़कर गंगा नदी या जंगल में छोड़ दिया जाता है. गोवर्धन पुर रोड स्थित कॉलोनी सुखपाल एनक्लेव में 20 फुट लंबा विशालकाय अजगर दिखने से कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 2 घंटे तक चले सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजगर को पकड़ कर सुरक्षित पथरी के जंगल में छोड़ दिया गया.
पढ़ें: हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत
वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सुखपाल एनक्लेव (कॉलोनी) गोवर्धन पुर रोड में एक विशालकाय अजगर देखा गया है. कॉलोनी में जनहानि की संभावना को देखते हुए वह तुरंत अपनी टीम वन दरोगा जाति राम, वन दरोगा सोनी पंवार और रक्षक पंकज कुमार व संतोष कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय अजगर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. जिसे पथरी के जंगल में छोड़ दिया गया है.