लक्सरः थाना खानपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए शराब की भठ्ठी, शराब बनाने के उपकरण, 20 लीटर कच्ची शराब समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही 800 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया.
बता दें कि खानपुर थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर कच्ची शराब के खिलाफ खानपुर थाना क्षेत्र के हस्त मौली में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की.इस दौरान गन्ने के खेत में शराब बनाने की भट्टी को पकड़ा. मौके पर दो आरोपी जिनका नाम कुंवर पाल निवासी ग्राम हस्त मौली और मोनिश निवासी ग्राम पहलादपुर को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया. साथ ही 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर शराब की भट्टी समेत 800 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया. वहीं, दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंः 30 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
वहीं, गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि होली का खर्चा निकालने के लिए मजदूरों व ग्रामीणों को शराब बेचते हैं, जिससे अच्छा मोटा पैसा कमा लेते हैं. दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा गया.