ETV Bharat / state

ऋषिकेश: नगर निगम इलाके में आवारा पशुओं को छोड़ते हुए पकड़े गए तीन युवक

नगर निगम (Rishikesh Municipal Corporation) की टीम ने रानीपोखरी की ओर से आवारा पशुओं को छोड़ने आ रहे तीन युवकों को पकड़ा है. कर्मचारी तीनों युवकों को पकड़कर नगर निगम लाए. पूछताछ करने के बाद ग्राम प्रधान की मध्यस्थता में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.

Rishikesh news
नगर निगम ऋषिकेश
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 2:44 PM IST

ऋषिकेश: रानीपोखरी की ओर से आवारा पशुओं को छोड़ने आ रहे तीन युवकों को नगर निगम (Rishikesh Municipal Corporation) की टीम ने जंगलात बैरियर के पास पकड़ लिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस और हाथापाई हुई. जिसके बाद लोगों ने आकर बीच-बचाव कराया. कर्मचारी तीनों युवकों को पकड़कर नगर निगम ले आए. पूछताछ करने के बाद ग्राम प्रधान की मध्यस्थता में चेतावनी देकर छोड़ दिया है.

नगर निगम के कर्मचारियों ने बताया कि लगभग 30 से 40 आवारा पशुओं को नगर निगम की सीमा में छोड़ दिया गया है. लगातार क्षेत्र से आवारा पशुओं को पकड़कर रानीपोखरी की गौशाला और हरिद्वार स्थित गैंडी खाता की गौशाला में भेज रहे हैं. बावजूद इसके आवारा पशुओं की संख्या शहर से कम नहीं हो रही है. ऐसे में उन्होंने शहर की सीमाओं पर नजर रखनी शुरू की है.

आवारा पशु छोड़ते तीन लोग पकड़े गए

नगर निगम के एक कर्मचारी ने अधिकारियों को सूचना दी कि रानीपोखरी की ओर से कुछ युवक 30-40 पशुओं को लेकर नगर निगम की सीमा में छोड़ने के लिए पहुंच रहे हैं. सूचना मिलते ही नगर निगम के कर्मचारी देहरादून रोड स्थित जंगलात बैरियर पर पहुंच गए. कुछ देर बाद 4-5 युवक आवारा पशुओं को लाते हुए दिखाई दिए. कर्मचारियों ने पूछा तो युवक भड़क गए और जवाब देने की बजाय निगम कर्मचारियों से बहस करने लगे.

पढ़ें: मसूरी: गलोगी पावर हाउस के पास बाइक सवार दो युवक खाई में गिरे, एक की मौत

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि तीनों युवकों को पकड़कर निगम कार्यालय लाया गया. पूछताछ करने के बाद ग्राम प्रधान के मध्यस्थता करने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया है. अगर भविष्य में ऐसा कोई मामला सामने आता है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ऋषिकेश: रानीपोखरी की ओर से आवारा पशुओं को छोड़ने आ रहे तीन युवकों को नगर निगम (Rishikesh Municipal Corporation) की टीम ने जंगलात बैरियर के पास पकड़ लिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस और हाथापाई हुई. जिसके बाद लोगों ने आकर बीच-बचाव कराया. कर्मचारी तीनों युवकों को पकड़कर नगर निगम ले आए. पूछताछ करने के बाद ग्राम प्रधान की मध्यस्थता में चेतावनी देकर छोड़ दिया है.

नगर निगम के कर्मचारियों ने बताया कि लगभग 30 से 40 आवारा पशुओं को नगर निगम की सीमा में छोड़ दिया गया है. लगातार क्षेत्र से आवारा पशुओं को पकड़कर रानीपोखरी की गौशाला और हरिद्वार स्थित गैंडी खाता की गौशाला में भेज रहे हैं. बावजूद इसके आवारा पशुओं की संख्या शहर से कम नहीं हो रही है. ऐसे में उन्होंने शहर की सीमाओं पर नजर रखनी शुरू की है.

आवारा पशु छोड़ते तीन लोग पकड़े गए

नगर निगम के एक कर्मचारी ने अधिकारियों को सूचना दी कि रानीपोखरी की ओर से कुछ युवक 30-40 पशुओं को लेकर नगर निगम की सीमा में छोड़ने के लिए पहुंच रहे हैं. सूचना मिलते ही नगर निगम के कर्मचारी देहरादून रोड स्थित जंगलात बैरियर पर पहुंच गए. कुछ देर बाद 4-5 युवक आवारा पशुओं को लाते हुए दिखाई दिए. कर्मचारियों ने पूछा तो युवक भड़क गए और जवाब देने की बजाय निगम कर्मचारियों से बहस करने लगे.

पढ़ें: मसूरी: गलोगी पावर हाउस के पास बाइक सवार दो युवक खाई में गिरे, एक की मौत

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि तीनों युवकों को पकड़कर निगम कार्यालय लाया गया. पूछताछ करने के बाद ग्राम प्रधान के मध्यस्थता करने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया है. अगर भविष्य में ऐसा कोई मामला सामने आता है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.