ETV Bharat / state

कोरोना काल में मिली युवा समाजसेवियों की मदद, जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे भोजन और ऑक्सीजन सिलेंडर

देहरादून में अलग-अलग समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ें युवा कोरोनाकाल में एकजुट होकर कोरोना मरीजों की हर संभव मदद कर रहे हैं.

युवा समाजसेवियों ने बढ़ाए मदद के हाथ
युवा समाजसेवियों ने बढ़ाए मदद के हाथ
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 8:26 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 3:23 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जहां शासन-प्रशासन जरूरतमंदों तक हर तरह की मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. वहीं, राजधानी देहरादून के कुछ युवा समाजसेवियों ने भी कोरोना संक्रमितों और उनके परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं हैं.

बता दें कि अलग-अलग समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ें ये युवा कोरोनाकाल में एकजुट होकर न सिर्फ कोरोना मरीजों तक भोजन पहुंचा रहे हैं, बल्कि जरूरतमंदों के लिए अस्पतालों में बेड की व्यवस्था के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी कर रहे हैं.

युवा समाजसेवियों ने बढ़ाए मदद के हाथ

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सोमवार को मिले 5058 संक्रमित, 67 मरीजों की मौत

समाजसेवी रोहित ममगाई बताते हैं कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कोरोना संक्रमितों के साथ ही उनके परिवारजनों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में शहर के अलग-अलग समाजसेवी संस्थानों के 150 से ज्यादा युवा समाजसेवी कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों तक निशुल्क भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. वहीं, जिन मरीजों को अस्पतालों में बेड की जरूरत है, उनके लिए बेड की उपलब्धता का भी पता लगा रहे हैं.

बता दें कि कोरोनाकाल में यदि आप भी इन युवा समाजसेवियों से किसी तरह की मदद लेना चाहते हैं, तो आप इन नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं.

नाममोबाइल नंबर
रोहित ममगाई9997213642
हार्दिक7417264070
अपुल9634076291

समाजसेवी अंशिका ममगाई बताती हैं कि उनके साथ जुड़े विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के युवा कोरोना संक्रमितों के घरों तक भोजन पहुंचाने के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर भी मुहैया करा रहे हैं. शहर के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की ओर से 26 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. जिसे वह उन मरीजों को निशुल्क मुहैया करा रहे हैं, जिनका ऑक्सीजन लेवल काफी नीचे आ चुका है. इसके साथ ही जिन मरीजों को प्लाज्मा की जरूरत है, उन मरीजों को भी निशुल्क प्लाज्मा मुहैया कराया जा रहा है.

कोरोना के साथ जारी इस जंग में शहर के इन युवा समाजसेवियों का जज्बा वाकई में काबिले तारीफ है. यदि इसी तरह कोरोनाकाल में सभी लोग आगे आकर एक दूसरे की मदद करें तो निश्चित तौर पर कोरोना को हराना काफी आसान होगा.

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जहां शासन-प्रशासन जरूरतमंदों तक हर तरह की मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. वहीं, राजधानी देहरादून के कुछ युवा समाजसेवियों ने भी कोरोना संक्रमितों और उनके परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं हैं.

बता दें कि अलग-अलग समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ें ये युवा कोरोनाकाल में एकजुट होकर न सिर्फ कोरोना मरीजों तक भोजन पहुंचा रहे हैं, बल्कि जरूरतमंदों के लिए अस्पतालों में बेड की व्यवस्था के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी कर रहे हैं.

युवा समाजसेवियों ने बढ़ाए मदद के हाथ

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सोमवार को मिले 5058 संक्रमित, 67 मरीजों की मौत

समाजसेवी रोहित ममगाई बताते हैं कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कोरोना संक्रमितों के साथ ही उनके परिवारजनों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में शहर के अलग-अलग समाजसेवी संस्थानों के 150 से ज्यादा युवा समाजसेवी कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों तक निशुल्क भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. वहीं, जिन मरीजों को अस्पतालों में बेड की जरूरत है, उनके लिए बेड की उपलब्धता का भी पता लगा रहे हैं.

बता दें कि कोरोनाकाल में यदि आप भी इन युवा समाजसेवियों से किसी तरह की मदद लेना चाहते हैं, तो आप इन नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं.

नाममोबाइल नंबर
रोहित ममगाई9997213642
हार्दिक7417264070
अपुल9634076291

समाजसेवी अंशिका ममगाई बताती हैं कि उनके साथ जुड़े विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के युवा कोरोना संक्रमितों के घरों तक भोजन पहुंचाने के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर भी मुहैया करा रहे हैं. शहर के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की ओर से 26 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. जिसे वह उन मरीजों को निशुल्क मुहैया करा रहे हैं, जिनका ऑक्सीजन लेवल काफी नीचे आ चुका है. इसके साथ ही जिन मरीजों को प्लाज्मा की जरूरत है, उन मरीजों को भी निशुल्क प्लाज्मा मुहैया कराया जा रहा है.

कोरोना के साथ जारी इस जंग में शहर के इन युवा समाजसेवियों का जज्बा वाकई में काबिले तारीफ है. यदि इसी तरह कोरोनाकाल में सभी लोग आगे आकर एक दूसरे की मदद करें तो निश्चित तौर पर कोरोना को हराना काफी आसान होगा.

Last Updated : Apr 27, 2021, 3:23 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.