देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए युवा कांग्रेस ने शक्ति सुपर शी हक और हिस्सेदारी कार्यक्रम की लांचिंग की. रविवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान और लैंसडाउन विधानसभा से 2022 के चुनाव में प्रत्याशी रही अनुकृति गुसाईं की मौजूदगी में कार्यक्रम की लॉन्चिंग की गई. युवा कांग्रेस प्रभारी शिवी चौहान ने कहा प्रत्येक ब्लॉक और जिला स्तर पर हर घर में इस बार महिलाएं तिरंगा फहराएंगी. उन्होंने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की ताकत और सहभागिता को बल देना है.
इस मौके पर अनुकृति गुसाईं ने कहा आज देश और प्रदेश में जो परिस्थितियां चल रही हैं, उसको देखते हुए कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा आज देश और प्रदेश में महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. उसे देखते हुए इस तरह के कार्यक्रमों की जरूरत है. उन्होंने कहा यूथ कांग्रेस ने उन सभी महिलाओं को मद्देनजर रखते हुए सुपर शक्ति शी कार्यक्रम को लांच किया है, जिन्हें सपोर्ट करने के साथ ही उन्हें एक प्लेटफार्म दिया जा सके.अनुकृति गुसाईं ने कहा जो महिलाएं राजनीति में आने की इच्छुक हैं, जो महिलाएं अपने आप को सशक्त करना चाहती हैं, उनके लिए यूथ कांग्रेस का यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण होने जा रहा है.
पढ़ें- डोईवाला में टाउनशिप का विरोध हुआ तेज, किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली
दरअसल, यूथ कांग्रेस ने प्रदेश में महिला एंपावरमेंट को लेकर सुपर शक्ति शी कार्यक्रम की आज शुरुआत की है. जिसके तहत 15 अगस्त को प्रत्येक ब्लॉक और जिला स्तर पर इस बार महिलाएं तिरंगा लहराने जा रही हैं.