ऋषिकेश: थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल में 24 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने सुसाइड नोट में 2 लोगों के नाम लिखे हैं. जिन्होंने उस पर पैसा वापस करने का दबाव बनाया. जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की घटना को अंजाम दे डाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले के जांच में जुट गई है.
चमोली के रहने वाले 24 वर्षीय अमित नाम का व्यक्ति एक होटल में नौकरी करता था. नौकरी के दौरान दीपक रयाल और स्वामी प्रकाशानंद से अमित का संपर्क हुआ. जिसके बाद उन्होंने अमित से नौकरी छोड़ एक होटल लीज पर लेकर संचालित करने का ऑफर दिया. जिसमें उन्होंने खुद इन्वेस्टमेंट करने की बात कही. पहले कुछ पैसे देकर तपोवन में एक होटल लीज पर लिया गया, लेकिन जब होटल नहीं चल पाया तो, होटल मालिक को पैसे नहीं दिए गए.
जिसके बाद होटल मालिक ने अपना होटल खाली करवा दिया. दोनों लोग पैसे वापसी करने के लिए अमित पर दबाव बना रहे थे. अमित से जुड़े कुछ साथी भी यही बता रहे हैं कि एक बाबा प्रकाशानंद और अमित रयाल के मतृक को लगातार परेशान कर रहे थे, और वह काफी दिनों से परेशान चल रहा था. कई बार उसको समझाने की भी कोशिश की गई. लेकिन अंत में वह दबाव नहीं झेल गया. जिसकी वजह से अमित ने आत्महत्या कर ली.
पढ़ें:नोएडा में कोरोना पॉजिटिव महिला ने आग लगाकर जान दी
वहीं, मुनीकीरेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि शीशम झाड़ी स्थित एक होटल में 24 वर्षीय अमित नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें युवक ने प्रकाशानंद और दीपक रयाल नामक युवक के नाम लिखा है. मृतक ने नोट में लिखा है कि पैसा वापस करने का दबाव बनाया जा रहा था और धमकियां भी दी जा रही थी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.