ऋषिकेश: अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में आमजन अपना सहयोग दे सके, इसके लिए विश्व हिंदू परिषद एक मुहिम की शुरुआत करने जा रहा है. इस मुहिम के तहत गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों से राम मंदिर के लिए सामर्थ्य के हिसाब से चंदा लिया जाएगा. यह मुहिम एक माह तक चलेगी.
अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में यदि आप अपने नाम की एक ईट लगवाने का सपना रखते हैं, तो यह सपना आपका साकार हो सकता है. विश्व हिंदू परिषद मंदिर निर्माण में पूरे देश से प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग लेने जा रहा है. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर चंदा एकत्रित करेंगे. सामर्थ्य अनुसार प्रत्येक व्यक्ति चंदा देकर राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान दे सकता है.
पढ़ें- उत्तरकाशी: धूमधाम से मनाया गया भेड़ों का तमाशा मेला, प्रकृति और मवेशियों के संबंध का प्रतीक
इस संबंध में श्यामपुर क्षेत्र के अंदर विश्व हिंदू परिषद ने संतों के साथ बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया कि जल्दी ही ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर जाकर चंदा एकत्रित करेंगे. चंदे से एकत्रित धनराशि को मंदिर निर्माण के लिए गठित सीमिता को सौंप दिया जाएगा.