देहरादून: कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड परिवहन निगम को कोरोड़ों का नुकसान हुआ है. लॉकडाउन की वजह से बस सेवाओं पर ब्रेक लगा हुआ है. उत्तराखंड परिवहन निगम को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा और 244.50 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की मांग की.
ETV BHARAT को फोन पर जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि उनकी तरफ से उत्तराखंड परिवहन निगम की आर्थिक स्थिति को लेकर नितिन गडकरी को पत्र लिखा गया है. पत्र के जरिए केंद्र से परिवहन निगम की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए 244.50 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग की गई है. यदि राहत पैकेज को मंजूरी मिल जाती है तो इससे परिवहन निगम को आर्थिक नुकसान से उभरने में सहायता मिलेगी.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणाओं से उत्तराखंड के इन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर
सामान्य दिनों में उत्तराखंड परिवहन निगम 1600 बसों का संचालन करता था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से बसों के पहिए जाम हो गए हैं. जिसकी वजह से परिवहन निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. साथ ही अब परिवहन निगम के सामने अपने ही कर्मचारियों को वेतन देने तक की समस्या खड़ी होने लगी है.