डोईवाला: लॉकडाउन के कारण डोईवाला शुगर मिल में फंसे 170 मजदूरों को मिल प्रशासन ने वापस उनके घरों को रवाना कर दिया है. बता दें, विभिन्न राज्यों से सीजनल मजदूर कर्मचारी डोईवाला शुगर मिल में कार्य करने के लिए आते हैं और शुगर मिल का पेराई सत्र खत्म होने पर अपने राज्यों में वापस चले जाते हैं, लेकिन इस बार यह सैकड़ों मजदूर लॉकडाउन में यहीं फंस गए और घर वापस नहीं जा पाए, जिनको अब डोईवाला चीनी मिल प्रशासन ने वापस घर भेजने की व्यवस्था की और बसों के माध्यम से सभी को उनके राज्य में भेजा गया.
वहीं, शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि डोईवाला शुगर मिल में सैकड़ों कर्मचारी लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस गए थे और अपने राज्य वापस नहीं जा पाए थे, ऐसे 170 मजदूरों को उनके मेडिकल चेकअप के बाद उनके राज्यों में भेजा गया है, इनमें कुछ मजदूर जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, बिहार आदि राज्यों से थे जिनको बसों के जरिए भेजा गया है.
पढ़े- लॉकडाउन तोड़ने में ऊधम सिंह नगर जिला अव्वल, कुमाऊं मंडल में 9,005 हुए गिरफ्तार
वहीं सभी मजदूर कर्मचारियों ने चीनी मिल प्रशासन के इस कार्य के लिए आभार जताया है, उनका कहना है कि वह लॉकडाउन के बाद अपने राज्यों में नहीं जा पा रहे थे, जिसकी वजह से उनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब वे शुगर मिल प्रशासन के व्यवस्था के जरिए अपने घर वापस जा रहे हैं.