मसूरी: मसूरी-चंबा मार्ग पर नेशनल हाईवे 707A पर हो रहे सड़क बाइंडिंग के काम को दो साल से अधूरा छोड़ दिया है. जिसके बाद 3.15 करोड़ की लागत से हो रहा स्लोप प्रोटेक्शन के काम के साथ-साथ सड़क का एक बड़ा हिस्सा कभी भी गिर सकता है और एक बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसके लेकर शासन प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार काम अधूरा छोड़ कर गया है और उसके विभाग में पेमेंट बाकी होने की वजह से कार्य अधूरा है. वहीं स्थानीय विधायक गणेश जोशी के बोलने के बाद भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
पढ़ें- HC के आदेश के बाद उत्तराखंड की जेलों से 791 कैदियों को पैरोल
लोक निर्माण विभाग में नेशनल हाईवे शाखा के अधिशासी अभियंता ओमकार सिंह ने बताया कि जितना कार्य प्रस्तावित था, वह पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि तकरीबन 3 करोड़ 15 लाख की लागत से फ्लोर प्रोटेक्शन फॉर डेमेज पोर्सन का काम होना था जो कि पूरा हो चुका है. लेकिन सड़क का कुछ हिस्सा बाद में टूटा, जिसकी वजह से इसका प्रस्ताव बाद में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जो काम स्वीकृत हुआ है. वह पूरा हो चुका है साथ ही बाद में टूटे हिस्से को लेकर जब स्वीकृति मिलेगी, तो उसे भी पूरा कर दिया जाएगा.