ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है, ऐसे में इस बार ऋषिकेश विधानसभा सीट से उम्मीदवार के भाग्य का फैसले में महिला मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रहेगी. जी हां! जिस भी तरफ महिला मतदाताओं का झुकाव होगा. उस प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा बंधेगा. ये इसलिए क्योंकि ऋषिकेश विधानसभा सीट में महिला मतदाताओं की संख्या लगभग पुरुष मतदाताओं के बराबर ही है.
दरअसल, ऋषिकेश विधानसभा में पुरुष मतदाताओं और महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर हो गई है. ऋषिकेश विधानसभा में 86972 पुरुष मतदाता है तो वहीं 80041 महिला मतदाता भी हैं. जो लगभग पुरुष मतदाताओं के बराबर है. ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अगर महिला मतदाताओं का वोट एक तरफा किसी भी दल के प्रत्याशी को पड़ा तो उसकी जीत निश्चित हो जाएगी. भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ अब आम आदमी पार्टी ने भी महिला मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि महिला मतदाताओं का रुझान किस तरफ होगा.
पढ़ें- ट्रक लुटेरा कुख्यात बदमाश तौसीफ गिरफ्तार, उत्तराखंड एसटीएफ ने गाजियाबाद से पकड़ा
विधानसभा में वोटर्स की संख्या
पुरुष- 86,972 मतदाता
महिला- 80,041 मतदाता
ट्रांसजेंडर- 4 मतदाता
कुल- 167017 मतदाता
उत्तराखण्ड में 8 जनवरी से आदर्श आचारसंहिता लागू होने के बाद सभी दल अपने अपने प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. सभी पार्टियां मतदाताओं को अपनी ओर लुभाने में जी जान लगाए हुए हैं. अब देखना यह होगा कि कौन सी पार्टी महिला मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करती है.