ऋषिकेशः तीर्थनगरी में एक महिला ने बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात एक जवान पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने मामले पर मुनि की रेती थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है.
मुनि की रेती थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि दिल्ली निवासी एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि वो बारामुला, जम्मू कश्मीर में केंद्रीय विद्यालय में तैनात थी. जहां पर उसकी पहचान बीएसएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट से हुई. जिसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ गई. आरोप है कि जवान ने महिला से शादी की बात भी कही और घुमाने के बहाने रुद्रप्रयाग लेकर गया.
ये भी पढ़ेंः शादी के कुछ दिन बाद ही जेवरात लेकर रफूचक्कर हुई 'लुटेरी दुल्हन'
पीड़ित महिला ने बताया है कि वो त्रिजुगी नारायण मंदिर गए, जहां पर शादी करने का नाटक किया और पति-पत्नी होने की बात कही. साथ ही वापस अपने घर जाकर सार्वजनिक रूप से शादी करने की बात भी कही. इसी दौरान वो दोनों तपोवन में आकर एक होटल में ठहरे. जहां पर जवान ने उसका शारीरिक शोषण किया.
जिसके बाद दिल्ली जाकर शादी करने का झांसा दिया, लेकिन शादी नहीं की. वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि आरोपित जवान का नाम अनुभव आत्रे बताया जा रहा है. जो हरियाणा का रहने वाला है. जवान फिलहाल जम्मू कश्मीर में तैनात है. महिला की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.