देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत स्मिथ नगर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच पड़ताल की. लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि स्थित नगर निवासी सुधीर कुमार वर्तमान में सेना में हवलदार के पद पर रांची में तैनात हैं और इन दिनों सुधीर छुट्टी पर देहरादून अपने घर आए हैं. बीती देर रात सुधीर की पत्नी सीमा ओझा (36) ने अपने कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जैसे ही उन्हें घटना का पता चला, उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.
पढ़ें-टिहरी झील में बैखौफ खनन कर रहे माफिया, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
थाना प्रेमनगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि बीते दिन किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. साथ ही मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.