देहरादून/हरिद्वार: राजधानी देहरादून और हरिद्वार में अलग-अलग दो आत्महत्या के मामले सामने आए है. देहरादून में जहां नवविवाहिता ने अपने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं, बीए में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी के फंदे से लटकर जान दे दी.
नवविवाहिता ने की आत्महत्या: जानकारी के मुताबिक 19 साल की बबीता की 10 दिन पहले ही शास्त्री नगर खाला निवासी राजेश के साथ शादी हुई थी. आज 8 दिसंबर सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसी झगड़े से परेशान होकर बबीता ने कमरे में जाकर छत में लोहे की रॉड में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में पति ने बबीता की मौसी को बताया. मौसी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और तत्काल बबीता को लेकर हॉस्पिटल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढे़ं- हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार की मौत, ड्राइवर मौके से फरार
इस मामले में थाना वसंत विहार प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ का. पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. बबीता के पति से पूछताछ करने पर पता चला है कि वो शादी के बाद भी किसी से फोन पर बात करती थी, इसी बात पर दोनों का झगड़ा हुआ.
बीए की छात्रा ने की आत्महत्या: हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बीए में पढ़ने वाली छात्रा ने भी आत्महत्या कर ली. कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार शाम उन्हें पांडेयवाला में रहने वाली लड़की के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. मृतका का नाम साक्षी था, जो 22 साल की थी. साक्षी के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. साक्षी ने जब ये कदम उठाया, उस समय उसकी मां घर में ही थी. जबकि पिता और भाई घर से बाहर गए हुए थे.