डोइवाला: नशे तस्करी के खिलाफ चलाये के अभियान के दौरान पुलिस ने कुड़का वाला गांव से एक महिला को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान महिला के पास से 25.40 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. पूछताछ में महिला ने बताया कि वो आजीविका के लिए लंबे समय से नशे का कारोबार कर रही थीं.
दरअसल, मुखबिर से मिल रही जानकारी के बाद प्रशिक्षु सीओ पल्लवी त्यागी के निर्देशन में महिला के घर में छापेमारी की गई. इस दौरान कुड़कावाला निवासी सोनी पत्नी स्वर्गीय प्रदीप सिंह के पास से 25. 40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब एक लाख तीस हजार रुपये आंकी गई है.
पढ़ें- पिथौरागढ़ हवाई सेवा: DGCA ने दी अनुमति, फिर भी एविएशन कंपनी नहीं दिखा रही दिलचस्पी
डोईवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि महिला के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आजकल महिलाओं और बच्चों से तस्करी ज्यादा करवाई जा रही है.