ऋषिकेश: श्यामपुर क्षेत्र में एक महिला ने ऊर्जा निगम के जेई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई. पीड़िता की शिकायत पर पांच दिन बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि दोनों का पहले भी मामला सामने आ चुका है. जिसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है.
विरोध करने पर महिला की जमकर कर दी पिटाई: कोतवाली पुलिस के मुताबिक महिला ने दी शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति उनसे मिलने पहुंचा, जो ऊर्जा निगम के जेई पद पर तैनात है. आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला को घायल अवस्था में 108 की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां महिला का उपचार किया गया.
पढ़ें-महिला से मारपीट-छेड़खानी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग की अपहरण का आरोपी भी चढ़ा हत्थे
दोनों का पहले भी आ चुका है मामला सामने: महिला की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.बता दें कि महिला और इस जेई का मामला कुछ वर्ष पहले भी सामने आ चुका है. जिसके बाद पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है.
पढ़ें-महिला से मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप,जांच में जुटी पुलिस