ETV Bharat / state

कोविड प्रभावितों की मदद के लिए आगे आई सिविल सेवा अधिकारियों की पत्नियां - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड के सिविल सेवा अधिकारियों की पत्नियां ने सीएसआई सेंटर में एक विशेष मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के हस्तशिल्प कलाकारों और लघु उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए खूबसूरत उत्पादों को बाजार मुहैया कराना है.

fair
fair
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:19 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के सिविल सेवा अधिकारियों की पत्नियों की ओर से संचालित की जाने वाली सामाजिक संस्था 'संजीवनी' द्वारा सीएसआई सेंटर में एक विशेष मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के हस्तशिल्प कलाकारों और लघु उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए खूबसूरत उत्पादों को बाजार मुहैया कराना है. इसके साथ ही मेले के माध्यम से होने वाली आय को उत्तराखंड के कोविड प्रभावितों और अन्य जरूरतमंदों की मदद के लिए उपयोग में लाना है.

बता दें कि, प्रदेश के सिविल सर्विस अधिकारियों की पत्नियों की यह संस्था हमेशा से ही समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करती आई है. कोरोना काल मे भी इस संस्था की ओर से जरूरतमंदों तक राहत सामग्रियां पहुंचाने का कार्य किया गया था.

विशेष मेले का किया आयोजन.

पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित महासभा की बैठक, सरकार को दी चेतावनी

मौके पर मौजूद उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू की पत्नी और संजीवनी संस्था की अध्यक्ष हरलीन संधू ने बताया कि कोरोना वायरस प्रदेश के हस्तशिल्प कलाकार और छोटे उद्योग भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. ऐसे में अब त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और दीपावली का पर्व भी करीब है तो इस मौके पर यह विशेष मेला लगाया गया है. जिससे कि भारी आर्थिक नुकसान से गुजरे इन हस्तशिल्प कलाकारों और छोटे उद्यमियों को दोबारा नुकसान से उबरने का अवसर मिल सके.

देहरादून: उत्तराखंड के सिविल सेवा अधिकारियों की पत्नियों की ओर से संचालित की जाने वाली सामाजिक संस्था 'संजीवनी' द्वारा सीएसआई सेंटर में एक विशेष मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के हस्तशिल्प कलाकारों और लघु उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए खूबसूरत उत्पादों को बाजार मुहैया कराना है. इसके साथ ही मेले के माध्यम से होने वाली आय को उत्तराखंड के कोविड प्रभावितों और अन्य जरूरतमंदों की मदद के लिए उपयोग में लाना है.

बता दें कि, प्रदेश के सिविल सर्विस अधिकारियों की पत्नियों की यह संस्था हमेशा से ही समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करती आई है. कोरोना काल मे भी इस संस्था की ओर से जरूरतमंदों तक राहत सामग्रियां पहुंचाने का कार्य किया गया था.

विशेष मेले का किया आयोजन.

पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित महासभा की बैठक, सरकार को दी चेतावनी

मौके पर मौजूद उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू की पत्नी और संजीवनी संस्था की अध्यक्ष हरलीन संधू ने बताया कि कोरोना वायरस प्रदेश के हस्तशिल्प कलाकार और छोटे उद्योग भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. ऐसे में अब त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और दीपावली का पर्व भी करीब है तो इस मौके पर यह विशेष मेला लगाया गया है. जिससे कि भारी आर्थिक नुकसान से गुजरे इन हस्तशिल्प कलाकारों और छोटे उद्यमियों को दोबारा नुकसान से उबरने का अवसर मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.