ETV Bharat / state

पतंजलि की मदद से प्रदेश में जैविक कृषि को मिलेगा बढ़ावा, आचार्य बालकृष्ण से मिले कृषि मंत्री - organic agriculture will be promoted in the state

कृषि विभाग प्रदेश में जैविक कृषि को आगे बढ़ाने के लिए पतंजलि की मदद लेगा. इस संबंध में आज एक बैठक की गई. जिसमें कृषि मंत्री गणेश जोशी और आचार्य बालकृष्ण मौजूद रहे.

Etv Bharat
पतंजलि की मदद से प्रदेश में जैविक कृषि को मिलेगा बढ़ावा
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 9:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में जैविक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को न्यू कैंट रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कृषि से संबंधित समस्याओं और उनके निदान में पतंजलि की भूमिका एवं सहयोग पर चर्चा की गई. बैठक में जैविक कृषि को बढ़ाने पर जोर दिया गया.

आचार्य बालकृष्ण ने बताया जैविक कृषि के क्षेत्र में हमने काफी अग्रणी कार्य किया है. लेकिन, उत्तराखंड में अभी और सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने कहा पतंजलि जैविक प्रमाणीकरण के लिए मान्यता प्राप्त है. यह पहली ऐसी संस्था है जिसने जैविक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया. ज्यादा उत्पादन के लालच में किसान परंपरागत कृषि को छोड़कर रसायनों की ओर चला गया है.

पढे़ं- Bharat Jodo Yatra : राहुल के सामने महिला ने रखा शादी का प्रस्ताव

कृषि मंत्री गणेश जोशी प्रदेश में पतंजलि एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं. मंत्री गणेश जोशी ने कहा पतंजलि का संस्थान सौभाग्य से हमारे प्रदेश में है तो किस तरीके से हम पतंजलि के साथ मिलकर प्रदेश में एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में क्या बेहतर कर सकते हैं, बैठक में इस पर भी चर्चा की गई. पतंजलि अभी दो तीन राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा है. गणेश जोशी ने कहा अगले 8 से 10 दिनों के भीतर एक विभागीय बैठक की जाएगी. जिसके बाद हम विचार विमर्श कर पतंजलि का अनुभव और उनका सहयोग लिया जाएगा.

पढे़ं- JEE Advanced Result जारी, रुड़की के अभिषेक ने हासिल की 209वीं रैंक

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है किसानों की आय दोगुनी करनी है, उसको हम पूरा करेंगे. साथ ही प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी लगातार एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर पर विशेष फोकस है. उन्होंने कहा प्रदेश में हमारे जितने भी गार्डन हैं, उसको हम हॉर्टिकल्चर टूरिज्म के रूप में विकसित करने जा रहे हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में जैविक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को न्यू कैंट रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कृषि से संबंधित समस्याओं और उनके निदान में पतंजलि की भूमिका एवं सहयोग पर चर्चा की गई. बैठक में जैविक कृषि को बढ़ाने पर जोर दिया गया.

आचार्य बालकृष्ण ने बताया जैविक कृषि के क्षेत्र में हमने काफी अग्रणी कार्य किया है. लेकिन, उत्तराखंड में अभी और सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने कहा पतंजलि जैविक प्रमाणीकरण के लिए मान्यता प्राप्त है. यह पहली ऐसी संस्था है जिसने जैविक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया. ज्यादा उत्पादन के लालच में किसान परंपरागत कृषि को छोड़कर रसायनों की ओर चला गया है.

पढे़ं- Bharat Jodo Yatra : राहुल के सामने महिला ने रखा शादी का प्रस्ताव

कृषि मंत्री गणेश जोशी प्रदेश में पतंजलि एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं. मंत्री गणेश जोशी ने कहा पतंजलि का संस्थान सौभाग्य से हमारे प्रदेश में है तो किस तरीके से हम पतंजलि के साथ मिलकर प्रदेश में एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में क्या बेहतर कर सकते हैं, बैठक में इस पर भी चर्चा की गई. पतंजलि अभी दो तीन राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा है. गणेश जोशी ने कहा अगले 8 से 10 दिनों के भीतर एक विभागीय बैठक की जाएगी. जिसके बाद हम विचार विमर्श कर पतंजलि का अनुभव और उनका सहयोग लिया जाएगा.

पढे़ं- JEE Advanced Result जारी, रुड़की के अभिषेक ने हासिल की 209वीं रैंक

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है किसानों की आय दोगुनी करनी है, उसको हम पूरा करेंगे. साथ ही प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी लगातार एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर पर विशेष फोकस है. उन्होंने कहा प्रदेश में हमारे जितने भी गार्डन हैं, उसको हम हॉर्टिकल्चर टूरिज्म के रूप में विकसित करने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.