ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र: मंत्रिमंडल ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, लाया जाएगा शोक प्रस्ताव

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार यानी आज से शुरू होगा. इस बार सत्र दो दिन चलेगा. सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव लाया जाएगा.

winter-session-of-uttarakhand-legislative-assembly-will-start-from-thursday
गुरुवार से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 6:13 AM IST

देहरादून: आज उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. शीतकालीन सत्र से पहले आज शाम मंत्रिमंडल ने CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत से देश में शोक की लहर है. CDS बिपिन रावत के निधन के बाद उत्तराखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है.

winter-session-of-uttarakhand-legislative-assembly
मंत्रिमंडल ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि.

आज से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन CDS बिपिन रावत सहित अन्य दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद सदन में शोक प्रस्ताव लाया जाएगा. जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की जाएगी. 10 तारीख को विधानसभा सत्र का दूसरा दिन होगा.

पढ़ें- DS बिपिन रावत के गांव में पसरा सन्नाटा, गमगीन हुआ माहौल

आखिरी होगा विधानसभा का सत्र: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया यह इस सरकार का आखिरी सत्र है. इस लिहाज से ये काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने उम्मीद जताई की इस बार भी बेहतर माहौल में सत्र संपन्न होगा.

कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन: विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा.विधायकों को 24 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी, तब ही उन्हें सदन में प्रवेश मिलेगा. अधिकारियों, मीडिया कर्मियों और अन्य विजिटर्स के लिए भी आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य रहेगी.

पढ़ें- उत्तराखंड के पौड़ी से शुरू हुआ बिपिन रावत का सफर, तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ खत्म

मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष: चुनाव से ठीक पहले चौथी विधानसभा के आखिरी सत्र में हंगामे के आसार हैं. सत्र में बेरोजगारी, महंगाई, भू-कानून और गैरसैंण के मुद्दे पर विपक्ष आक्रामक रुख अख्तियार कर सकता है. सदन में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले हुए हमले के मुद्दे पर भी विपक्ष सदन में हमलावर नजर आ सकता है.

विस अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा: विधानसभा सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में प्रमुखता से कोविड से बचाव के प्रबंधन पर चर्चा की गई. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि तय किया गया है कि विधायक जहां से भी चलें या तो वहां जांच कराएं या फिर विधायक हॉस्टल में आरटीपीसीआर जांच कराएं.

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि आगामी सत्र के लिए विधायकों की ओर से 250 प्रश्न आए हैं. उन्होंने कहा सत्र की कार्यवाही का वेबकास्ट भी किया जाएगा. सत्र के दौरान केवल विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता सदन, नेता प्रतिपक्ष और मंत्रियों के वाहन को ही प्रवेश की अनुमति होगी.

देहरादून: आज उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. शीतकालीन सत्र से पहले आज शाम मंत्रिमंडल ने CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत से देश में शोक की लहर है. CDS बिपिन रावत के निधन के बाद उत्तराखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है.

winter-session-of-uttarakhand-legislative-assembly
मंत्रिमंडल ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि.

आज से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन CDS बिपिन रावत सहित अन्य दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद सदन में शोक प्रस्ताव लाया जाएगा. जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की जाएगी. 10 तारीख को विधानसभा सत्र का दूसरा दिन होगा.

पढ़ें- DS बिपिन रावत के गांव में पसरा सन्नाटा, गमगीन हुआ माहौल

आखिरी होगा विधानसभा का सत्र: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया यह इस सरकार का आखिरी सत्र है. इस लिहाज से ये काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने उम्मीद जताई की इस बार भी बेहतर माहौल में सत्र संपन्न होगा.

कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन: विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा.विधायकों को 24 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी, तब ही उन्हें सदन में प्रवेश मिलेगा. अधिकारियों, मीडिया कर्मियों और अन्य विजिटर्स के लिए भी आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य रहेगी.

पढ़ें- उत्तराखंड के पौड़ी से शुरू हुआ बिपिन रावत का सफर, तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ खत्म

मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष: चुनाव से ठीक पहले चौथी विधानसभा के आखिरी सत्र में हंगामे के आसार हैं. सत्र में बेरोजगारी, महंगाई, भू-कानून और गैरसैंण के मुद्दे पर विपक्ष आक्रामक रुख अख्तियार कर सकता है. सदन में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले हुए हमले के मुद्दे पर भी विपक्ष सदन में हमलावर नजर आ सकता है.

विस अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा: विधानसभा सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में प्रमुखता से कोविड से बचाव के प्रबंधन पर चर्चा की गई. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि तय किया गया है कि विधायक जहां से भी चलें या तो वहां जांच कराएं या फिर विधायक हॉस्टल में आरटीपीसीआर जांच कराएं.

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि आगामी सत्र के लिए विधायकों की ओर से 250 प्रश्न आए हैं. उन्होंने कहा सत्र की कार्यवाही का वेबकास्ट भी किया जाएगा. सत्र के दौरान केवल विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता सदन, नेता प्रतिपक्ष और मंत्रियों के वाहन को ही प्रवेश की अनुमति होगी.

Last Updated : Dec 9, 2021, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.