देहरादून: विधानसभा में हुई कार्य मंडल की बैठक में तय किया गया कि शनिवार को भी विधानसभा का सत्र चलेगा. साथ ही तय किया गया कि 1 बजे के बाद प्रदेश के सतत विकास पर चर्चा की जाएगी.
शुक्रवार को विधानसभा सत्र के भोजन अवकाश के दौरान कार्य मंत्रणा की बैठक आयोजित की गई. जिसमें तय हुआ कि शनिवार को विधानसभा सत्र के दौरान पटल पर रखे गए विधेयकों पर चर्चा की जाएगी. जिसके बाद उन्हें पारित किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दोपहर 1 बजे से सदन के भीतर प्रदेश के सतत विकास को लेकर चर्चा की जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा में 1350 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया इस बार भी प्रश्नकाल के दौरान सभी प्रश्नों का जवाब दिया गया. ये उत्तराखंड विधानसभा और संसदीय परंपराओं के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में संसदीय परंपराओं को लेकर सदस्य कितने गंभीर हैं. उन्होंने कहा यहां पर संसदीय कार्यवाही को बेहद गंभीरता से लिया जाता है.