देहरादून: प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, केदारनाथ विधायक मनोज रावत की पत्नी भी डेंगू पॉजिटिव पाई गई. डेंगू की पुष्टि होने पर उनको इलाज के लिए आरोग्यधाम में भर्ती कराया गया, जहां हालत स्थिर होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
केदारनाथ से कांग्रेसी विधायक मनोज रावत की पत्नी में डेंगू की पुष्टि होने पर उन्हें आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से स्वास्थ्य लाभ मिलने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. वहीं, चिकित्सकों के अनुसार, विधायक की पत्नी की हालत अब सामान्य है.
ये भी पढ़ें: देवभूमि में रेप की घटनाओं से फूटा आक्रोश, चंद्राचार्य चौक पर 2 घंटे मौन रखकर किया प्रदर्शन
आरोग्यधाम अस्पताल के मैनेजिंग और गेस्ट्रो सर्जन डॉ. विपुल कंडवाल ने बताया कि केदारनाथ विधायक मनोज रावत की धर्मपत्नी को 3 दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खून की जांच होने पर उनमें डेंगू की पुष्टि हुई. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर उनका इलाज किया गया. वहीं, स्थिति कंट्रोल होने पर उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है.
प्रदेश में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक प्रदेश में 34 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 302 हो गई है. जिनमें 210 पुरुष मरीजों और 104 महिला मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.