ETV Bharat / state

शिखर धवन की ये सलाह मान लेते तो आज ठीक होते ऋषभ पंत, वीडियो वायरल

उत्तराखंड के रुड़की में क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार हादसे के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ऋषभ पंत को शिखर धवन सलाह देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शिखर धवन, ऋषभ से 'गाड़ी आराम से चलाया कर' कहते नजर आ रहे हैं.

Shikhar Dhawan and Rishabh Pant Video Viral
शिखर धवन और ऋषभ पंत का वीडियो
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 10:28 PM IST

शिखर धवन और ऋषभ पंत का वीडियो वायरल.

देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत उत्तराखंड के रुड़की में सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई है. हादसे की वजह नींद की झपकी और तेज रफ्तार बताया जा रहा है. ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. वहीं, इस सड़क हादसे के बाद शिखर धवन और ऋषभ पंत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि यदि ऋषभ पंत, शिखर धवन की सलाह मान लेते तो आज उनके साथ ये हादसा नहीं होता.

दरअसल, सोशल मीडिया पर शिखर धवन और ऋषभ पंत (Shikhar Dhawan and Rishabh Pant Video Viral) का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो वीडियो तीन साल पुराना बताया जा रहा है. उस वीडियो में शिखर धवन, ऋषभ पंत को सलाह देते कह रहे हैं कि 'गाड़ी आराम से चलाया कर'. अगर ऋषभ पंत, शिखर धवन की ये बात मान लेते तो आज शायद ऋषभ पंत इस तरह के सड़क हादसे का शिकार नहीं होते.
ये भी पढ़ेंः ऋषभ पंत की कार जलने का वीडियो, आग के गोले में बदली

बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर तड़के दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए निकले थे, तभी बीच रास्ते में रुड़की के पास नारसन में उनकी कार डिवाइडर को तोड़ती हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान कार में आग भी लग गई थी. आग लगी कार में से ऋषभ पंत बड़ी मुश्किल से बाहर आए. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता कि कार की रफ्तार कितनी तेज थी.

गौर हो कि भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील का रहने वाला है. वर्तमान समय में ऋषभ पंत का परिवार रुड़की के अशोक नगर ढंढेरा में रहता है. यहीं से पंत ने क्रिकेट के गुर सीखे और क्रिकेट की दुनिया में शिखर तक पहुंचे.

शिखर धवन और ऋषभ पंत का वीडियो वायरल.

देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत उत्तराखंड के रुड़की में सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई है. हादसे की वजह नींद की झपकी और तेज रफ्तार बताया जा रहा है. ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. वहीं, इस सड़क हादसे के बाद शिखर धवन और ऋषभ पंत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि यदि ऋषभ पंत, शिखर धवन की सलाह मान लेते तो आज उनके साथ ये हादसा नहीं होता.

दरअसल, सोशल मीडिया पर शिखर धवन और ऋषभ पंत (Shikhar Dhawan and Rishabh Pant Video Viral) का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो वीडियो तीन साल पुराना बताया जा रहा है. उस वीडियो में शिखर धवन, ऋषभ पंत को सलाह देते कह रहे हैं कि 'गाड़ी आराम से चलाया कर'. अगर ऋषभ पंत, शिखर धवन की ये बात मान लेते तो आज शायद ऋषभ पंत इस तरह के सड़क हादसे का शिकार नहीं होते.
ये भी पढ़ेंः ऋषभ पंत की कार जलने का वीडियो, आग के गोले में बदली

बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर तड़के दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए निकले थे, तभी बीच रास्ते में रुड़की के पास नारसन में उनकी कार डिवाइडर को तोड़ती हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान कार में आग भी लग गई थी. आग लगी कार में से ऋषभ पंत बड़ी मुश्किल से बाहर आए. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता कि कार की रफ्तार कितनी तेज थी.

गौर हो कि भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील का रहने वाला है. वर्तमान समय में ऋषभ पंत का परिवार रुड़की के अशोक नगर ढंढेरा में रहता है. यहीं से पंत ने क्रिकेट के गुर सीखे और क्रिकेट की दुनिया में शिखर तक पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.