देहरादून: प्रदेश में मानसून की रवानगी के बाद अब शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है. 4,000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. वहीं, दूसरी ओर मैदानी जिलों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस कारण प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा. इसके साथ ही अरब महासागर में बन रहे चक्रवाती तूफान की वजह से अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र का हमला, कहा- वेंटिलेटर पर है कांग्रेस, इस वजह से नहीं मिल रहे प्रत्याशी
गौरतलब है कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में इस बीच हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, मैदानी जिलों में हल्की धूप खिलने के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा.