देहरादून: प्रदेश में शीतलहर का कहर लगातार जारी है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
बीते दिनों प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के चलते सभी पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई थी. ऐसे में अब प्रदेश में आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, अब तापमान में इजाफा भी देखने को मिल सकता है. बात करें अगर राजधानी देहरादून की तो मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक यहां के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही मौसम शुष्क रहने के भी आसार हैं. वहीं, यहां का अधिकतम तापमान 23.6 और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रहेगा.
ये भी पढ़ें: दून नगर निगम करने जा रहा लाइसेंस फीस की शुरुआत, 131 व्यवसायों के लिए होगा शुल्क निर्धारित
वहीं, प्रदेश के अन्य इलाकों की बात करें तो पंतनगर में आज का अधिकतम तापमान 18.4 और न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री के बीच रहेगा, उधर मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 10.2 और न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 12.8 और न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री तक रहने के आसार हैं.