देहरादून: पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार से ही उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. पहाड़ों की रानी मसूरी में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में काफी गिरवाट आई है. पिछले 23 घंटे में शहर में रुक-रुक कर बारिश और बूंदाबांदी हो रही है. बागेश्वर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं- कहीं पर हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी हो सकती है.
यह भी पढ़ें-कोरोना: रविवार को मिले 59 नए केस, 24 घंटे में एक मरीज की मौत
वहीं दूसरी तरफ देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों की बात करें तो देहरादून के साथ ही आज विशेषकर टिहरी, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल जनपद के अधिकांश हिस्सों में कहीं कहीं तेज हवाओं के बीच गर्जन के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने का पूर्व अनुमान है. ऐसे में आज प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.