देहरादून: प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश में शीतलहर के बीच मैदानी इलाकों में कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के मैदानी जनपदों जैसे हरिद्वार और उधमसिंह जनपद के कुछ हिस्सों में सुबह और शाम कोहरा छाने की संभावना जताई है.
यह भी पढे़ं-उत्तराखंड: रविवार को मिले 61 नए संक्रमित, 24 घंटे में एक की मौत
ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव के साथ ही वाहन चलाते समय विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. वहीं बात जनपद देहरादून की करें तो राजधानी समेत जनपद के अन्य हिस्सों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिली रहेगी.
आज विभिन्न जपदों में तापमान-