ऋषिकेश: चार युवकों के गंगा में नहाते समय एक युवक अचानक नदी के तेज प्रवाह में बह गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जल पुलिस की टीम ने युवक को बचा लिया. चारों युवक हरियाणा के गुरुग्राम से ऋषिकेश घूमने आए हुए थे.
पढ़ें: थराली: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो किशोरों की मौत
त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया कि युवकों को दोबारा ऐसा न करने की सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है. उन्होंने मॉनसून के मौसम में तीर्थनगरी आने वाले लोगों को भी गंगा में स्नान के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है.