ETV Bharat / state

क्या आपके घर में है वेस्ट प्लास्टिक तो बेचने के लिए नहीं जाना होगा बाहर, भारत के पहले मोबाइल एप से खरीदा जाएगा वेस्ट प्लास्टिक - Waste plastic bought at ₹3 per kg

Waste plastic will purchased from India first mobile app धरती को प्लास्टिक से बचने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में देहरादून छावनी परिषद ने अच्छा प्रयास किया है. जिसके तहत पूरे शहर के प्लास्टिक को₹3 प्रति किलो के हिसाब से मोबाइल एप के जरिए खरीदा जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 21, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 7:58 PM IST

क्या आपके घर में है वेस्ट प्लास्टिक तो बेचने के लिए नहीं जाना होगा बाहर

देहरादून: एक तरफ प्लास्टिक धरती और पूरे मानव समाज के लिए सबसे बड़ा दुश्मन बनकर खड़ा है, तो वहीं खराब प्लास्टिक के पुन उपयोग को लेकर लगातार दुनिया भर में अलग-अलग प्रयोग किए जा रहे हैं. इन्ही में से एक प्रयोग देहरादून में भी किया जा रहा है. दरअसल घरों में मौजूद पॉलीथिन और प्लास्टिक के कलेक्शन को लेकर छावनी परिषद द्वारा मोबाइल एप के जरिए पूरे शहर के प्लास्टिक को₹3 प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा. जिससे लोगों को अपने बेकार प्लास्टिक को बेचने के लिए यहां-वहां नहीं भटकना पड़ेगा.

Waste plastic will purchased from India first mobile app
₹3 प्रति किलो खरीदा जा रहा अपशिष्ट प्लास्टिक

शहर के खराब प्लास्टिक को जुटाने की अनूठी पहल: नोएडा की निजी कंपनी खराब प्लास्टिक से इस्तेमाल में लाई जाने वाली वस्तुओं को बनाकर एक साथ दो समस्याओं का समाधान कर रही है. तो वहीं इस कंपनी के लिए खराब प्लास्टिक के रूप में कच्चे माल की जरूरत को भी देहरादून से ही पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड के CEO अभिनव सिंह ने बताया कि वह देश का पहला ऐसा मोबाइल एप डिजाइन कर रहे हैं. जिसके जरिए आपके घरों से खराब पॉलीथिन और प्लास्टिक इकट्ठा किया जाएगा, जो कि इस वक्त एक बड़ी समस्या है. उन्होंने बताया कि ये मोबाइल एप सिस्टमैटिक प्रक्रिया के तहत लोगों के घरों से प्लास्टिक को एकत्रित करेगा और लोगों को रिवार्ड्स के रूप में प्रोत्साहन भी मिलेगा.

Waste plastic will purchased from India first mobile app
भारत के पहले मोबाइल एप से खरीदा जाएगा वेस्ट प्लास्टिक

₹3 प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा प्लास्टिक: अभिनव सिंह ने बताया कि छावनी परिषद द्वारा प्लास्टिक और पॉलिथीन के कलेक्शन को लेकर ऑफलाइन कार्य पहले ही शुरू कर दिया गया है. सितंबर 24 से आज तक उन्होंने ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत ₹3 प्रति किलो के हिसाब से प्लास्टिक को अपने कलेक्शन सेंटर पर खरीदा है. जिस पर लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है और अब वह मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आम जनता को इस पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना चाहते हैं. ताकि लोग अपने घरों में मौजूद पॉलिथीन और प्लास्टिक को इधर-उधर ना फेंककर इकट्ठा करें और इस मोबाइल एप के माध्यम से जमा करवाएं, जिसका उन्हें पैसा भी मिलेगा.

Waste plastic will purchased from India first mobile app
मोबाइल एप के जरिए लोग कमा सकते हैं पैसे

पिछले एक महीने में 200 किलो प्लास्टिक का हुआ ऑफलाइन कलेक्शन: देहरादून छावनी परिषद द्वारा खराब प्लास्टिक पॉलिथीन जो कि किसी भी तरह से रियूज नहीं होता है और वातावरण प्रदूषण को भी बढ़ावा मिलता है. ऐसे प्लास्टिक को कैंटोनमेंट बोर्ड लोगों से खरीद रहा है. उन्होंने बताया कि खराब प्लास्टिक से उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं का निर्माण करने वाली कंपनी ही इस प्लास्टिक को खरीद रही है. अब वह जल्द ही ऑनलाइन एप के जरिए शहर में डोर स्टेप कलेक्शन भी शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें: सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के लिए सरकार का प्लान, विकल्प के लिए तैयार हो रही नियमावली

देहरादून में वेस्ट प्लास्टिक कलेक्शन की अपार संभावनाएं: अभिनव सिंह ने बताया कि अभी वह प्रारंभिक तौर पर केवल ऑफलाइन प्लास्टिक वेस्ट का कलेक्शन कर रहे हैं. उन्हें इसमें ही बेहतर रिजल्ट देखने को मिल रहा है. उन्होंने आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि केवल छावनी परिषद में ही हर दिन 25 से 30 टन गीला और सूखा कूड़ा निकलता है. इसमें से वेस्ट प्लास्टिक को अलग कर उसे कलेक्ट किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके पास अभी 3 हजार किलो प्लास्टिक कलेक्शन की क्षमता है.

ये भी पढ़ें: सोच को सलाम: उत्तराखंड में यहां प्लास्टिक वेस्ट से बना डालीं टाइल्स-बेंच और रूफ शीट, पर्यावरण भी बचाया

क्या आपके घर में है वेस्ट प्लास्टिक तो बेचने के लिए नहीं जाना होगा बाहर

देहरादून: एक तरफ प्लास्टिक धरती और पूरे मानव समाज के लिए सबसे बड़ा दुश्मन बनकर खड़ा है, तो वहीं खराब प्लास्टिक के पुन उपयोग को लेकर लगातार दुनिया भर में अलग-अलग प्रयोग किए जा रहे हैं. इन्ही में से एक प्रयोग देहरादून में भी किया जा रहा है. दरअसल घरों में मौजूद पॉलीथिन और प्लास्टिक के कलेक्शन को लेकर छावनी परिषद द्वारा मोबाइल एप के जरिए पूरे शहर के प्लास्टिक को₹3 प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा. जिससे लोगों को अपने बेकार प्लास्टिक को बेचने के लिए यहां-वहां नहीं भटकना पड़ेगा.

Waste plastic will purchased from India first mobile app
₹3 प्रति किलो खरीदा जा रहा अपशिष्ट प्लास्टिक

शहर के खराब प्लास्टिक को जुटाने की अनूठी पहल: नोएडा की निजी कंपनी खराब प्लास्टिक से इस्तेमाल में लाई जाने वाली वस्तुओं को बनाकर एक साथ दो समस्याओं का समाधान कर रही है. तो वहीं इस कंपनी के लिए खराब प्लास्टिक के रूप में कच्चे माल की जरूरत को भी देहरादून से ही पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड के CEO अभिनव सिंह ने बताया कि वह देश का पहला ऐसा मोबाइल एप डिजाइन कर रहे हैं. जिसके जरिए आपके घरों से खराब पॉलीथिन और प्लास्टिक इकट्ठा किया जाएगा, जो कि इस वक्त एक बड़ी समस्या है. उन्होंने बताया कि ये मोबाइल एप सिस्टमैटिक प्रक्रिया के तहत लोगों के घरों से प्लास्टिक को एकत्रित करेगा और लोगों को रिवार्ड्स के रूप में प्रोत्साहन भी मिलेगा.

Waste plastic will purchased from India first mobile app
भारत के पहले मोबाइल एप से खरीदा जाएगा वेस्ट प्लास्टिक

₹3 प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा प्लास्टिक: अभिनव सिंह ने बताया कि छावनी परिषद द्वारा प्लास्टिक और पॉलिथीन के कलेक्शन को लेकर ऑफलाइन कार्य पहले ही शुरू कर दिया गया है. सितंबर 24 से आज तक उन्होंने ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत ₹3 प्रति किलो के हिसाब से प्लास्टिक को अपने कलेक्शन सेंटर पर खरीदा है. जिस पर लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है और अब वह मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आम जनता को इस पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना चाहते हैं. ताकि लोग अपने घरों में मौजूद पॉलिथीन और प्लास्टिक को इधर-उधर ना फेंककर इकट्ठा करें और इस मोबाइल एप के माध्यम से जमा करवाएं, जिसका उन्हें पैसा भी मिलेगा.

Waste plastic will purchased from India first mobile app
मोबाइल एप के जरिए लोग कमा सकते हैं पैसे

पिछले एक महीने में 200 किलो प्लास्टिक का हुआ ऑफलाइन कलेक्शन: देहरादून छावनी परिषद द्वारा खराब प्लास्टिक पॉलिथीन जो कि किसी भी तरह से रियूज नहीं होता है और वातावरण प्रदूषण को भी बढ़ावा मिलता है. ऐसे प्लास्टिक को कैंटोनमेंट बोर्ड लोगों से खरीद रहा है. उन्होंने बताया कि खराब प्लास्टिक से उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं का निर्माण करने वाली कंपनी ही इस प्लास्टिक को खरीद रही है. अब वह जल्द ही ऑनलाइन एप के जरिए शहर में डोर स्टेप कलेक्शन भी शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें: सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के लिए सरकार का प्लान, विकल्प के लिए तैयार हो रही नियमावली

देहरादून में वेस्ट प्लास्टिक कलेक्शन की अपार संभावनाएं: अभिनव सिंह ने बताया कि अभी वह प्रारंभिक तौर पर केवल ऑफलाइन प्लास्टिक वेस्ट का कलेक्शन कर रहे हैं. उन्हें इसमें ही बेहतर रिजल्ट देखने को मिल रहा है. उन्होंने आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि केवल छावनी परिषद में ही हर दिन 25 से 30 टन गीला और सूखा कूड़ा निकलता है. इसमें से वेस्ट प्लास्टिक को अलग कर उसे कलेक्ट किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके पास अभी 3 हजार किलो प्लास्टिक कलेक्शन की क्षमता है.

ये भी पढ़ें: सोच को सलाम: उत्तराखंड में यहां प्लास्टिक वेस्ट से बना डालीं टाइल्स-बेंच और रूफ शीट, पर्यावरण भी बचाया

Last Updated : Oct 22, 2023, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.