देहरादून: पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने कोच नियुक्त किया है. कोच नियुक्त होने के बाद आज वसीम जाफर पहली बार देहरादून पहुंचे हैं. इस दौरान उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच ने अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम का दौरा करने के बाद सीनियर टीम के कुछ खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर बोलते हुए कहा कि धोनी शानदार क्रिकेटर के साथ ही युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं. उन्होंने कहा धोनी जैसा बनने के लिए समय-समय पर अपने खेलने के तरीके में बदलाव करने की जरूरत होती है.
साथ ही युवा खिलाड़ियों को संदेश देते हुए वसीम जाफर ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए धोनी सीख की तरह हैं. किस समय पर अपने खेलने के तरीकों में बदलाव करना है, कैसे खुद को अपडेट करना है. ये धोनी से बेहतर किसी और से नहीं सीखा जा सकता है. उन्होंने कहा एमएस धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान रहते हुए देश को T-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी दिलाई. इसके अलावा उनकी कप्तानी में टीम ने कई इतिहास रचे. उन्होंने कहा एमएस धोनी और सुरेश रैना दोनों ही भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी रहे हैं.
पढ़ें-कोच बनने के बाद पहली बार देहरादून पहुंचे वसीम जाफर, सीनियर खिलाड़ियों से की मुलाकात
धोनी के स्ट्रगल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि धोनी ने छोटे से शहर से निकलकर भारतीय क्रिकेट में एक मुकाम हासिल किया है, जो कि किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. वसीम ने कहा महेंद्र सिंह धोनी ने देश के सम्मान और क्रिकेट को आगे बढ़ाया है. जिसके कारण वे युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़े रोल मॉडल भी हैं. इसी तरह सुरेश रैना का भी बहुत अच्छा टेस्ट कैरियर रहा है. उन्होंने कहा सुरेश रैना के पास अभी एक साल या दो साल और थे. वो खेल सकते थे, लेकिन जो डिसीजन उन्होंने लिया है, हमें उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए.
पढ़ें-ETV BHARAT से बोले वसीम जाफर- उत्तराखंड के खिलाड़ी टैलेंटेड, सीमित संसाधनों को बनाएंगे हथियार
वसीम जाफर ने बताया कि कोई भी खिलाड़ी एक बड़ा खिलाड़ी ऐसे ही नहीं बन जाता. उसके पीछे उसकी वर्षों की कड़ी मेहनत होती है. धोनी भी एक ऐसे ही महान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने डेडिकेशन से ये मुकाम हासिल किया. वे समय-समय पर अपने खेल के तरीके को सुधारने के साथ ही खेल के तरीके को अपडेट करते रहे. जिसका फायदा उन्होंने क्रिकेट मैदान में मिलता था. उन्होंने कहा जिस तरह से मौजूदा समय में ऋषभ पंत, ईशान, संजू सैमसन या फिर कई और खिलाड़ी हैं. जिन्हें धोनी की तरह वह सब चीजें करनी होगी.