देहरादून: नगर निगम देहरादून जहां अपने काम की उपलब्धियां गिनाने में नहीं थक रहा है. वहीं, नगर निगम के वार्ड नंबर एक की कहानी कुछ और ही बयां करती है. वार्ड नंबर एक 25 अक्टूबर 2018 में नगर निगम में शामिल किया गया था. दो साल होने को आए हैं, बावजूद इसके विकास की तस्वीर यहां आज भी जस की तस बनी हुई है. जिसके कारण वार्ड एक में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. हालांकि पार्षद सुमेन्द्र सिंह बोहर कहते हैं कि स्थानीय लोगों की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा.
बता दें कि वार्ड नंबर एक को साल 2018 में देहरादून नगर निगम में शामिल किया गया था. लेकिन, यहां स्थिति में कोई भी बदलाव नहीं आया है. यहां की सड़कों की हालत बेहद खराब है. सड़कों पर गड्ढे हैं तो कहीं सड़कें टूटी हुई है. जिसकी वजह से स्थानीय जनता को भारी परेशनियों का सामना करना पड़ता है. करीब चार साल पहले यह सड़क पास तो हो गई थी. लेकिन, अब तक सड़क का निर्माण नही हो सका है.
ये भी पढ़े: चमोली: आठ साल में तीन किलोमीटर सड़क नहीं बना पाया PWD, भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विधायक और पार्षद से भी की. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई. वहीं, इस क्षेत्र के बकराल गांव, कोठलगेट और मक्कावाला क्षेत्र में पानी की काफी समस्या है. स्थानीय निवासी सोना देवी ने बताया कि हर बार तो पानी की परेशानी होती ही थी. लेकिन, इस बार तो एक महीना 10 दिन से घरों में पानी नहीं आया. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, पार्षद सुमेन्द्र सिंह बोहर ने बताया कि रोड का काम पिछले डेढ़ साल से पास हुआ है. लेकिन, अभी तक भी काम लोक निर्माण के द्वारा काम अभी तक शुरू नहीं किया गया. इस बार उन्होंने आश्वश्त किया है कि जल्द ही इस सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बकराल गांव, कोठलगेट और मक्कावाला में पानी की समस्या को भी जल्द दूर कर दिया जाएगा.