देहरादून: लोकसभा चुनाव को धार देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश मुख्यालय में वॉर रूम तैयार किया है. वॉर रूम में बूथ स्तर पर निर्देश और सूचनाएं देने के साथ ही फीडबैक लिया जाएगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी को कंट्रोल रूम प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा वॉर रूम से चुनावी गतिविधियों को चलाने के लिए 11 अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारियां दी गई हैं.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि प्रत्येक स्तर पर संगठन को मजबूत किए जाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस की ओर से स्थापित किया गया वॉर रूम हर समय पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहेगा. उन्होंने बताया कि वॉर रूम से बूथ स्तर की परेशानियां हल की जाएंगी और कई महत्वपूर्ण जानकारियां कार्यकर्ताओं के साथ साझा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: विकासनगर में एससी-एसटी जनजाति के लोगों की बेची जा रही जमीनें! कांग्रेस ने लगाया शोषण का आरोप
शीशपाल बिष्ट का कहना है कि बहुत जल्द कांग्रेस जिला, ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने जा रही है. इसकी निगरानी भी कांग्रेस की ओर से की जाएगी. दरअसल हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने लोकसभा चुनाव के लिए हुई गतिविधियों को धार देने के लिए कांग्रेसी नेताओं को प्रदेश मुख्यालय में वॉर रूम तैयार करने के निर्देश दिए थे, ताकि बूथ स्तर पर आने वाली कठिनाइयों और कार्यक्रमों को लेकर फीडबैक लिया जा सके. आगामी समय में कांग्रेस पार्टी प्रत्येक जिलों,ब्लॉकों में कंट्रोल रूम स्थापित करने जा रही है, जिससे कांग्रेस पार्टी बीजेपी को लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर दे सके.
ये भी पढ़ें: अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- अंकिता केस का संज्ञान लें, राजनीतिक बैठकें कर न लौटें